अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें अध्यापक- मेघवाल

राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों को बांटे स्वेटर

mantri jiबीकानेर, 1 दिसम्बर। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास, गंगा पुनरोद्धार तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय, घड़सीसर में नमो विचार मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि हमारा देश गंदगी, साम्प्रदायिकवाद, भष्ट्राचार एवं आतंकवाद से मुक्त हो तथा सुशासन एवं विकास से युक्त हो। केन्द्र सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अध्यापक अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक करें। उन्होंने मंच की ओर से सामाजिक सरोकारों के तहत किए जा रहे कार्य को सराहनीय बताया।

महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा कि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक है। एक पढ़ी-लिखी बेटी दो घरों को रोशन करती है। उन्होंने कहा कि हमें बच्चियों को पढ़ने के अधिक से अधिक अवसर देने चाहिए। मोहन सुराणा ने कहा कि आज हमारी बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं। राज्य सरकार द्वारा स्कूली बच्चियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न छात्रवृत्तियां तथा स्कूटी आदि दिए जा रहे हैं। इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा, सहायक निदेशक अशोक शर्मा, पार्षद शिवकुमार रंगा, सांवरमल जोशी, रतन मारू, राजू सोनी, शिवचरण जोशी, बजरंग सियाग, अर्चना सक्सेना आदि मौजूद रहे। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने स्कूल में सांसद कोटे कंप्यूटर लेब बनाने की घोषणा की।

—–

दुधारू पशुओं में 12 डिजिट टैग लगाने हेतु सघन टेगिंग कार्यक्रम

बीकानेर, 1 दिसम्बर। राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत एनपीबीबी व एनएमबीपी (पशु संजीवनी) के अन्तर्गत जिले के राजकीय एवं गैर राजकीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं द्वारा सभी प्रजनन योग्य गौवंश एवं भैंस वंश के दुधारू पशुओं में 12 डिजिट टैग लगाने हेतु सघन टेगिंग कार्यक्रम 1 नवम्बर से चल रहा है।

संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. अशोक कुमार विज ने बताया कि इसके तहत प्रतिदिन 15 पशुओं का आईएनएपीएच सॉफ्टवेयर में पंजीकरण तथा फोलोअप सूचना का इंद्राज करने हेतु, रोडमेप बनाकर कार्य को समयबद्ध रूप से निस्तारित करवाया जा रहा है।

——-

फ्लैगशिप व जनकल्याणकारी योजनाओं पर जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता

बीकानेर, 1 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर, मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, चिकित्सा विभाग, गौरव पथ सहित विभिन्न फ्लैगशिप व जनकल्याणकारी योजनाओं पर जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा ने नगर निगम आयुक्त, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी एवं विभिन्न नगरपालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों को पत्र लिख सूचित किया है कि इस सम्बन्ध में 5 दिसम्बर तक छायाचित्र उपलब्ध कराये जाएं।

——-

नगर निकाय उपचुनावः लोक सूचना जारी

बीकानेर, 1 दिसम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकायों के रिक्त पदों पर 12 जिलों की 5 नगर परिषद एवं 8 नगर पालिकाओं के 8 वार्डों के सदस्यों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित किया है। नगर पालिका देशनोक के वार्ड 8 के रिक्त पद के लिए भी उपचुनाव होगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उप खंड अधिकारी, बीकानेर को रिर्टनिंग अधिकारी नियुक्त किया है।

रिटर्निंग अधिकारी द्वारा शुक्रवार को इस संबंध में लोक सूचना जारी की गई। लोक सूचना के अनुसार नाम निर्देशन पत्र 5 दिसम्बर मंगलवार तक सुबह साढ़े दस बजे से अपरान्ह तीन बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 6 दिसम्बर को होगी। 8 दिसम्बर को अपरान्ह तीन बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी। चुनाव चिन्हों का आवंटन 9 दिसम्बर शनिवार को किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आवश्यक होने पर मतदान 17 दिसम्बर रविवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना 19 दिसम्बर मंगलवार को सुबह 8 बजे से होगी।

—-

चार दिसम्बर को पहली रेलगाड़ी जाएगी रामेश्वरम्

बीकानेर, 01 दिसम्बर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2017 के तहत बीकानेर रेलवे स्टेशन से स्पेशल पहली रेलगाड़ी रामेश्वरम् के लिए 4 दिसम्बर को अपराह्न 3ः40 बजे रवाना होगी। इसमें 588 तीर्थ यात्री यात्रा करेंगे।

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त के अनुसार तीर्थयात्रा करने वाले यात्रियों में बीकानेर के 216, चूरू के 132, हनुमानगढ़ के 158, श्रीगंगानगर के 78 यात्री शामिल है। चयनित तीर्थयात्रियों को 4 दिसम्बर को बीकानेर रेलवे स्टेशन पर सुबह दस बजे गेट नं. 2 (माल गोदाम रोड) पर उपस्थित होना होगा। सभी तीर्थ यात्रियों को मूल आवेदन पत्र में मेडिकल करवाकर तथा अपने दो-दो पास पोर्ट साइज रंगीन फोटो व आधार कार्ड लाना होगा।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा बीकानेर जिले के हवाई यात्रा से रामेश्वरम् धाम की यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों को 3 दिसम्बर को शाम 4 बजे तक होटल मिनी महल, मार्डन टाउन, मालवीय नगर,जयपुर में तथा चूरू जिले के 25, हनुमानगढ़ जिले के 05 एवं श्रीगंगानगर जिले के 20 हवाई तीर्थ यात्रियों को 7 दिसम्बर को शाम चार बजे तक होटल मिनी महल, मार्डन टाउन, मालवीय नगर जयपुर पहुंचने के लिए सूचित किया जा रहा है। हवाई तीर्थ यात्रियों को यात्रा प्रभारी महेश कुमार शर्मा के मोबाइल नम्बर 9928178898 पर अपने आधार कार्ड की प्रति भेजनी होगी। इस नम्बर पर हवाई तीर्थ यात्रा संपर्क भी कर सकेंगे।

—–

तीन बीएलओ के विरूद्ध नोटिस जारी

बीकानेर, 1 दिसम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) तथा बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पंजीयक अधिकारी शैलेन्द्र देवड़ा ने निर्वाचन कार्य में शिथिलता बरतने पर तीन बीएलओ को नोटिस जारी किए हैं।

देवड़ा ने बताया कि वर्तमान में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। इसके तहत बीएलओ को घर-घर सर्वे का कार्य करना है। इस कार्य में लापरवाही के कारण तीन बीएलओ को नोटिस दिए गए हैंं। उन्होंने बताया कि मुख्य लेखाधिकारी, इगानप कार्यालय के हेमंत सोनी, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के बाल किशन व्यास तथा राजकीय शार्दूल स्पोटर््स स्कूल के अरूण दत्त श्रीमाली को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने सभी बीएलओ को गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए हैं तथा कहा है कि इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!