जयपुर में 500 करोड़ का निवेश

ब्रिटिश मूल की क्रेन और लोडर निर्माता कंपनी जेसीबी प्रदेश में 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। जेसी बैमफोर्ड एक्सकेवेटर्स लिमिटेड के चेयरमैन ने इस सिलसिले में गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की, जिसके बाद जेसीबी विनिर्माण इकाई की प्रदेश में स्थापना की औपचारिक घोषणा कर दी गई। यह इकाई अजमेर रोड़ स्थित महिन्द्रा व‌र्ल्ड सिटी सेज में स्थापित होगी।

मुख्यमंत्री ने इस निवेश को प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे वहीं ओद्योगिक विकास को भी गति में मददगार बताया।

जेसीबी के चेयरमैन एंथनी बैमफोर्ड के अनुसार इकाई की स्थापना के प्रारंभिक चरण में 500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कंपनी की आगे और निवेश की भी योजना है। कंपनी ने महिन्द्रा व‌र्ल्ड सिटी के साथ 70 एकड़ भूमि के क्रय के लिए करार पर हस्ताक्षर कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि जेसीबी की भारत में इस तरह की 3 विनिर्माण इकाई हरियाणा, महाराष्ट्र में पहले से स्थापित है। राजस्थान में कंपनी की यह चौथी इकाई स्थापित होगी।

error: Content is protected !!