रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा से यात्रियों को मिलेगा लाभ

bikaner samacharबीकानेर, 13 दिसम्बर 2017। केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा शुरू होने से यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। मेघवाल बुधवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर, रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गई तेज व निःशुल्क वाई-फाई सेवाओं के शुभारम्भ अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रेल यात्री व उन्हें छोड़ने-लेने आए लोग, इन्टरनेट के द्वारा पूरे विश्व से जुड़ सकेंगे। वे प्लेटफॉर्म पर इंतज़ार के दौरान अपने मोबाइल पर ताजा समाचार, मौसम सम्बन्धी नवीनतम जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे तथा सोशल मीडिया, ई-मेल, डाउनलोडिंग, वीडियो कॉलिंग आदि भी कर सकेंगे।

मंडल रेल प्रबंधक ए के दूबे ने बताया कि ये सेवाएं बुधवार से शुरू कर दी गई हैं। पहले आधे घंटे के दौरान 30 से 40 एमबीपीएस स्पीड मिलेगी व फिर सामान्य स्पीड पर इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके लिए 10 एक्सिस स्विच व 20 एक्सिस पॉइंट स्थापित किए गए हैं। इस अवसर पर एडीआरएम सुरेश चंद्रा, डॉ. मीना आसोपा, जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल, सीनियर डीईएन एन के शर्मा, एसीएम जितेन्द्र शर्मा, डी के शुक्ला, ए के चोयल, हर्षवर्धन, डी पी पच्चीसिया, राजकुमार पारीक, पूनमचंद भाटी सहित बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी व आमजन उपस्थित थे।

बीकानेर कोहरे से घिरा था; यह बुधवार 13 दिसंबर 17 की बेहद सर्द सुबह थी। नौ बज चुकी थी और सड़कें ठिठुरन पर विजय पाकर काम-धंधे पर निकले लोगों से आबाद थी। वहीं रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और उनके संग आए लोगों के साथ-साथ उन कर्मठ व शहर सहित राष्ट्र के विकास के लिए सतत कार्यरत गणमान्यों की चहलपहल से एक अलहदा गर्माहट थी। ऐसे में तालियों की गूंज के बीच उद्घोषणा सुनाई दी – जिस स्टेशन से ट्रेन में बैठकर लोग बीकानेर से देश के कोने-कोने तक जाते हैं उस स्टेशन पर निशुल्क वाई-फाई सुविधा उपलब्ध हो गई है। अब बीकानेर स्टेशन पर स्मार्ट मोबाइल फोन और ऐसे अत्याधुनिक उपकरण लेकर पहुंचने वाले लोग दुनिया के कोने-कोने से जुड़ कर सूचना-समाचार प्रेषित कर सकेंगे। मैं खुद को तालियां बजाने से न रोक सका।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!