चारगदिया में दूध उत्पादकों को 4 लाख 312 रूपये का लाभांश वितरण

पशुपालकों को संबोधित करते हुए डेरी चेयरमैन किताब पटेल और उपस्थित पशुपालक l फोटो लोकेश मेनारिया
पशुपालकों को संबोधित करते हुए डेरी चेयरमैन किताब पटेल और उपस्थित पशुपालक l फोटो लोकेश मेनारिया
मेनार l वल्लभनगर तहसील की भिंडर ग्राम पंचायत की चारगदीया ग्राम पंचायत में दुग्ध उत्पादक सहकारी समिती लिमिटेड की और से प्रथम बार दूध उत्पादक सदस्यों को सत्र 2005-06 से 2015-16 तक का लाभांश वितरण किया गया। समारोह की अध्यक्षता उदयपुर दुग्ध संघ के प्रबंध संचालक नटवर सिंह चुण्डावत ने की। मुख्य अतिथि उदयपुर दुग्ध संघ की अध्यक्ष डॉ गीता पटेल विशिष्ठ अतिथि दुग्ध संघ प्रभारी जे. सी.नुइया , अनिल स्वर्णकार भीण्डर ,देवीलाल डांगी सहित सैकड़ो पशुपालक और ग्रामवासी मौजूद थे। अतिथियों ने नवनिर्मित डेयरी भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। चारगदिया दुग्ध समिती के अध्यक्ष भगवान लाल जाट और सचिव देवीलाल जाट ने अतिथियों का स्वागत कर समिती के कार्यो की जानकारी दी। मुख्य अतिथि डॉ गीता पटेल ने कहा की पशुपालन एक ऐसा स्वतन्त्र व्यवसाय है जिसे हर कोई कर सकता है। उन्होंने दुग्ध उत्पादक ,कास्तकारों के लिए सरकार की प्रसूता सहायता ,सरस लाड़ली योजना ,राज सुरक्षा कवच ,किसान केसरी योजना ,शिक्षा सहयोग, आरोग्य बीमा योजना आदि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि दूध उत्पादकों पशुपालको को परम्परागत तरीको के अलावा आधुनिक तकनीकी से खेती और पशुपालन कर ज्यादा लाभ अर्जित करना चाहिए ।प्रबन्ध संचालक नटवर सिंह चुण्डावत ने अधिकाधिक पशु पालन ,दूध उत्पादन के लिए प्रेरित किया। दुग्ध संघ उदयपुर की और से चारगदिया के दुग्ध उत्पादकों को 2005-06 से 2015 -16 तक का कुल 4 लाख 312 रूपये लाभांश वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन लालूराम पटेल ने किया।

error: Content is protected !!