थार में आधुनिक लाईब्रेरी का किया उद्घाटन

एकान्त में पढ़ने के लिए मिलेगी लाईब्रेरी
IMG-20171220-WA0068बाड़मेर 20 दिसम्बर।
विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए एक माहौल की आवष्यकता होती है और पढ़ने का माहौल हर जगह मिल पाना बहुत ही मुष्किल है लेकिन बाड़मेर में अब एक ही जगह केवल पढ़ने के लिए बुधवार को नवजीवन हास्पीटल के पास तनोट स्टण्डी पाईन्ट लाइब्रेरी का पीजी कॉलेज के छात्रसघ अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह गोरड़िया, एमबीसी गर्ल्स कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्षा तनुजा चारण, सरपंच संघ प्रवक्ता हिन्दूसिह तामलोर, युवानेता भोमसिह बलाई, छात्रनेता रावलसिह, जेतमालसिह मुनाबाव ने फीता काटकर शुभारम्भ किया।
लाईब्रेरी के व्यवस्थापक महेन्द्रसिह मुनाबाव ने बताया कि ये जिले के युवाओं के लिए लाइब्रेरी बड़ी कारगार साबित होगी। उन्होने कहा कि आज टीवी मोबाईल, इंटरनेट के युग में हम पुस्तको व अन्य पाठन सामग्री से दूर हो रहे है। यह हमारे लिए चिन्ताजनक बात है। उन्होने कहा कि पुस्तके से बेहतर हमारा कोई साथी हो नही सकता है। निदेषक महेन्द्रसिह लाम्बड़ा, दिवानसिह मुनाबाव ने उपस्थित युवाओं को आभार व्यक्त किया। इस शुभ अवसर पर व्याख्याता कैलाषचन्द्र कुमावत (माधव महाविद्यालय), श्यामसिह बन्दणा, हाकमदान व युवराजसिह राजपुरोहित, विरेन्द्रसिह महेचा गिरधरसिह उण्डखा, महेन्द्रसिह मिठड़ा, रामसिह महाबार, हरिसिंह आगौर, कोजराजसिह घटियाली सहित छात्रगण मौजूद रहे।
ऐसी होगी आधुनिक लाईब्रेरी
आधुनिक लाईब्रेरी में एकान्त व शांत वातावरण, करंट पत्रिका एवं समाचार-पत्र, मासिक मोटिवेषन सेमिनार, शुद्ध एवं स्वच्छ मिनरल वाटर, वातानुकुलित, वाई-फॉई, ऑनलाईन स्टेण्डी जैसा माहौल बनेगा।

महेन्द्रसिह मुनाबाव
व्यवस्थापक
तनोट स्टण्डी पाईन्ट
बाड़मेर
9468550905

error: Content is protected !!