दर्शिका, अमन, शेरसिंह ने जीते रोटरी मिडटान शतरंज खिताब

27000 रूपये कुल नकद ईनामी राशि और ट्राॅफी से विजेता हुए सम्मानित

winnersबीकानेर, रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन और बीकानेर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान मे रोटरी मिडटान राज्य स्तरिय ईनामि शतरंज प्रतियोगिता का सीनियर वर्ग का खिताब शेरसिंह, जूनियर वर्ग का शेरसिंह, सब जूनियर वर्ग का खिताब शेरसिंह, महिला वर्ग मे उषा उपाध्याय ने तथा वरिष्ठत्तम वर्ग मे उस्ताद ने अपने अपने जीतकर अपने अपने वर्ग मे प्रथम पुरस्कार व ट्राॅफी हासिल की।
रोटरी क्लब मिडटाउन अध्यक्ष गुलाबचंद सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता मे 144 शतंरज शातिरों ने मोहरे लड़ाये जिसमे तीन मुख्य आयु वर्गो के साथ महिला व छोटे बच्चों की भी अलग से प्रतियोगिता की गई व नकद राशि पुरस्कार प्रदान किये गये।

देर रात तक चलि प्रतियोगिता के अन्त मे आयोजित पुरस्कार समारोह मे रोटरी 3053 के पूर्व प्रांतपाल अनिल माहेश्वरी, एसबीआई बैंक के सहायकत प्रबंधक, सह प्रांतपाल राजेश चूरा, राज्य शतरंज संघ के एस.एल.हर्ष ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। वरिष्ठ वर्ग के प्रथम विजेता के रूप मे शेरसिहं को 5000 रूपये तथा विजेता ट्राॅफी, द्वितीय स्थान पर रहे सन्दीप जैन को 3000 रूपये तथा उपविजेता ट्राॅफी, तृतीय स्थार पर रहे अनिल बोड़ा को 2000 तथा ट्राॅफी रूपये तथा चैथे स्थान पर रहे हनुमान मारू को 1000 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।

जूनियर वर्ग मे अमन कुमार झा ने खिताब जीतकर 2000 रूपये नकद तथा ट्राॅफी हालिस की वहीं प्रमोद सिंह ने उपविजेता रहते हुए 1500 नकद पुरस्कार व उपविजेता ट्राॅफी जीति। तीसरे स्थान पर रहे आदित्य पुरोहित ने 1000 रूपये पुरस्कार राशि व ट्राफी हासिल की।

सब-जूनियर वर्ग के विजेता के रूम दर्शिका गोस्वामी ने जबर्दस्त उलटफेर करते हुए खिताब पर कब्जा किया तथा 2000 रूपये नकद पुरस्कार व विजेता ट्राॅफी हासिल की। वही गंगानगर के अमन बलाना उपविजेता रहते हुए 1500 रूपये तथा उपविजेता ट्राॅफी जीति तथा आदित्य जैन ने 1000 रूपये व टाॅफी जीति।
इसी के साथ श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के रूप मे ऊषा उपाध्याय को 1000 रूपये की पुरस्कार राशि व स्मृति चिन्ह, वरिष्ठ वर्ग विजेता ओम कच्छावा को पांच सौ रूपये की राशि व स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया।

इसके अलावा भी 18 अन्य खिलाड़ियों को सात्वना पुरस्कार राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए।
कार्यक्रम का संचालन आनन्द आचार्य ने किया। प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका नवल गुप्ता, रामकुमार, रेल्वे के डीपी छींपा, एसएन करनाणी ने निभाई तथा संयोजन हर्षवर्द्धन हर्ष, वीरेन्द्र एन जोशी, शिवाजि आहुजा, बुलाकि दास हर्ष ने किया।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता चली प्रतियोगिता मे क्लब सचिव गिरिराज जोशी, रोटे हेमन्त सोनी, रोटे आशिष चूरा, रोटे ऋषि आचार्य, रोटे डाॅ उस्मान आरीफ, रोटे दीपक व्यास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

error: Content is protected !!