सरकारी जमीन पर रसूखदारों का अतिक्रमण

ग्रामीणों के आक्रोश के आक्रोश के बाद तहसीलदार ने दिए पटवारी एवं r i को कार्रवाई के निर्देश

_20171228_163148मेनार ll उदयपुर जिले के वल्लभनगर तहसील क्षेत्र में गाव रतनपुर की सराय पटवार हल्का करणपुर मे पशुओ के चराने के लिए आरकशित की गयी करीब दो सो बिघा चरागाह जमीन वर्तमान समय में पूरी तरह अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई है इस कारण ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है l प्रभावशाली लोगों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने हेतु ग्रामीणों द्वारा कई बार प्रशासन को अवगत कराने के साथ ही प्रार्थना पत्र दिए गए यहां तक कि ग्रामीणों के द्वारा वल्लभनगर अधिवक्ता चंबल के उद्घाटन समारोह में भी अपनी पीड़ा मान्य हाई कोर्ट के न्यायाधीश को भी सुनाई थी l जिस पर उनके द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए तहसीलदार वल्लभनगर को शीघ अतिकरमण हटाने का आदेश देने के बावजुद कोई अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे एक बार फिर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और सब चल दिए तहसील कार्यालय जहां पर ग्रामीणों ने तहसीलदार वल्लभनगर को प्रार्थना पत्र देकर इस बारे में शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही l तहसीलदार द्वारा पटवारी हल्का करणपुर व भु अभिलेख निरीक्षक को मोके पर भेज कर कार्रवाई के निर्देश दिए l

लोकेश मेनारिया

error: Content is protected !!