क्रिकेट प्रतियोगिता में 4 मैचों का आयोजन

badmer newsबाड़मेर 29 दिसम्बर।
श्री ब्राहमण स्वर्णकार युवा मण्डल द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में आज अतिथि के रूप में पारसमल, होतचंद व मण्डल सदस्य अषोक कुमार, गजेन्द्र कुमार, कृष्ण गोपाल, पुखराज, बसंत ललित की उपस्थिति में 4 मैचो का आयोजन किया गया। पहला मैच तनोटराय क्लब बनाम फ्रेनड्स गु्रप की टीम के बीच खेला गया। जिसमें तनोटराय क्लब जैसलमेर वियजी रही। दूसरा मैच राजू भाई इलेवन बनाम रॉय कॉलोनी क्लब के बीच हुआ जिसमें राय कॉलोनी क्लब विजयी हुआ। तीसरा मैच बिषाला इलेवन बनाम आरजे04 लगान पार्ट 4 के बीच हुआ जिसमें बिषाला इलेवन विजयी हुआ। चौथा मैच अम्बे लिटिल स्टार बनाम हर-हर महादेव के बीच खेला गया जिसमें अम्बे लिटिल स्टार विजयी रही।
वही श्री ब्राहमण स्वर्णकार न्याति भवन ढाणी बाजार बाड़मेर में क्वीज (प्रष्नोत्तरी) प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गो में हुआ इसमे प्रथम स्तर, माध्यमिक स्तर व उच्च स्तर की प्रतियोगिता रखी गई जिसमें निर्णायक की भूमिका मे गौतमचंद मण्डोरा, हितेष कट्टा, हिमाषु बाड़मेरा व चन्द्रप्रकाष बाड़मेरा, अषोक कुमार बाड़मेरा उपस्थित थे।

रामेष्वर
अध्यक्ष
श्री ब्राहमण स्वर्णकार युवा मण्डल

error: Content is protected !!