अभियान में संवेदनशीलता बरतने का किया आग्रह

बेघर हुए लोगों के पुनर्वास की मांग

bikaner samacharबीकानेर / 29.12.2017 /
भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने यूआईटी चैयरमेन श्री महावीर रांका को पत्र भेज कर माननीय न्यायालय के निर्देश पर चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में सर्दी के कहर को देखते हुए बेघर हो रहे परिवारों हेतु वैकल्पिक व्यवस्था एवम् पुनर्वास की मांग की है ।
शेखावत ने अपने पत्र में यूआईटी चैयरमेन को तीर्थंकर महावीर की त्याग, तपस्या एवम् करूणा के सिद्धान्तों को याद दिलाते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान में बेघर हुए लोगों के प्रति संवेदनशीलता बरतने का आग्रह किया है ।
पत्र में एक ओर जहां यूआईटी के घाटे से उभरने एवम् बीकानेर को स्वच्छ एवम सुन्दर बनाने के प्रयासों की सराहना की गई है, वहीं दूसरी तरफ यूआईटी के अतिक्रमण विरोधी अभियान में प्रशासनिक लापरवाही से बेघर हुए लोगों की वैकल्पिक आवास व्यवस्था ना होने पर एतराज जताया ।
शेखावत ने अपने पत्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवम् यशस्वी मुख्यमन्त्री वसुंधरा राजे के 2022 तक सबके लिये आवास की मूल भावना को अंगीकार करने का आग्रह यूआईटी चैयरमेन से करते हुए नौकरशाही पर प्रभावी नियंत्रण रखने का आग्रह किया है ।

error: Content is protected !!