भारत विकास परिषद अजमेर शाखा के प्रयासों व प्रेरणा से देहदान

IMG-20171229-WA0056भारत विकास परिषद अजमेर शाखा के प्रयासों व प्रेरणा से स्व. श्रीमती भगवंती देवी पत्नी स्व. जेठानंद आयु 80 वर्ष निवासी मकान न. 325/25 आशा गंज अजमेर की देह जे. एल. एन. आयुर्विज्ञान संस्थान अजमेर को प्रशिक्षार्थियों के शोध हेतु दान की गई।
परिषद सचिव श्री अशोक गोयल ने बताया कि श्रीमती भगवंती देवी का देहावसान कल दिनांक 28 दिसम्बर 2017 को हुआ था। इस देहदान के पुनीत कार्य को उनके पुत्र श्री प्रेम चंदजी ने सम्पन्न किया। परिषद की और से श्री विभोर गर्ग ने सारी कार्यवाही अंजाम दी, श्री राजेश अग्रवाल ने भी सहयोग किया।
मृतात्मा के परिजनों एवं भारत विकास परिषद के सदस्यों ने उक्त पुण्यात्मा की देह आयुर्विज्ञान संस्थान की और से डॉ धर्मेंद्र नागपाल को सुपुर्द की।
श्रीमती भगवंती देवी द्वारा करीब 15 दिन पूर्व ही स्वेच्छा से देहदान का संकल्प लिया गया।
परिषद के देहदान प्रकल्प के तहत अब तक छः लोगों द्वारा देहदान का प्रण किया गया है। इस कार्य को भी प्रकल्प प्रभारी विभोर गर्ग द्वारा सरअंजाम दिया गया है।

अशोक गोयल
सचिव

error: Content is protected !!