सहरिया समुदाय की महिलाओं ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

Untitledफ़िरोज़ खान
बारां 2 जनवरी । किशशनगंज ब्लोलॉ कक ग्राम पंचायत काकडदा की लगभग दो दर्जन महिलाओं ने अपनी समस्याओं को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार रामकिशन मीणा को ज्ञापन दिया ज्ञापन देकर बताया कि ग्राम पंचायत का काकडदा के सहरिया परिवारों को आज तक आवास सुविधा सरकार द्वारा नहीं मिली है । काकड़ा पंचायत मुख्यालय पर डीलर द्वारा राशन सामग्री का वितरण ना कर अपने गांव कामठा जो 11 किलोमीटर दूर है । वहां राशन सामग्री वितरण करता है । जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । जबकि राशन सामग्री पंचायत मुख्यालय पर ही मिलनी चाहिए डीलर अपनी मनमानी से राशन सामग्री का वितरण करता है । कई लोगों को भगा दिया जाता है । गांव में पेयजल सुविधा हेतु हैंडपंप लगे हैं । लेकिन जल स्तर कम होने के कारण हेड पंपों में पानी नहीं है । जिसके कारण गांव में पेयजल संकट बना हुआ है । तथा पीने के पानी की कोई सुविधा नहीं है । सहरिया महिलाओं ने ज्ञापन देकर शीघ्र ही समस्या का समाधान करने की मांग की है ।

error: Content is protected !!