कुंभ मेले में बिछड़ों को मिलाया

विधिक जागरूकता मोबाईल वैन के टीम के सदस्यों ने कुंभ के मेले में बिछड़े परिवार को मिलाया।
IMG-20180105-WA0019बीकानेर 5/1/18 । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री पवन कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार दिनांक 03.1.2018 को मोबाईल वैन के माध्यम से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन अपना घर आश्रम, वृंदावन एनक्लेव जयपुर रोड़, बीकानेर में किया गया था। अपनाघर आश्रम में विधिक जागरूकता शिविर के तहत वृद्धों को विधिक अधिकारों की जानकारी देते हुए पैनल अधिवक्ता श्री मनोज सुरोलिया व पीएलवी श्रीमति प्रतिमा तिवारी ने वृद्धजनों से काउंसलिंग की तो उसमें से एक वृद्ध ने अपना नाम सत्ताराम जाट बताया उसे गहराई से पूछताछ करने पर अपना गांव परेऊ तहसील गीडा जिला बाड़मेर होना बताया और कहा कि मैं कुंभ के मेले में साधुओं के साथ चले जाने के कारण अपने परिवार से बिछड़ गया था। मोबाईन वैन के ड्राईवर श्री नसीम खान जो कि बाड़मेर का निवासी है के द्वारा उक्त व्यक्ति की पहचान की गयी व इंटरनेट के माध्यम से गांव व थाने की जानकारी जुटाई गई। उस आधार पर थानाधिकारी पुलिस थाना गीडा जिला बाड़मेर से मोबाईल से वार्तालाप की गई। तो पता चला कि सत्ताराम नाम का व्यक्ति की गुमशुदी रिपोर्ट थाना पुलिस गीडा में दर्ज है। उक्त व्यक्ति की पूर्ण जानकारी श्रीमान् जिला एवम् सेशन न्यायाधीश महोदय को दी गयी तो उनके निर्देशानुसार वृद्ध व्यक्ति के परिवार जनों व गांव के सरंपच ओम प्रकाश सारण को गांव बाड़मेर से बीकानेर बुलाया गया।
अत दिनांक 05.01.2018 को समय सांय 3.15 अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एंव सेशन न्यायाधीश) श्री राजेन्द्र कुमार पारीक एवम् अवैयरनेस टीम की उपस्थित में अपना घर आश्रम में वृ़द्ध सत्ताराम जाट को उसके परिवार जनों को सूपुर्द किया गया। इस तरह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, पूर्णकालिक सचिव व अवैयरनेस टीम की जागरूकता के कारण कुंभ के मेले में बिछड़े परिवार को मिलाने का सराहनीय कार्य रहा।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!