गोहत्या व पॉलिथीन के विरोध में महारैली के लिए जनसंपर्क

IMG-20180105-WA00877 जनवरी को होने वाली गोहत्या व पॉलिथीन के विरोध में महारैली के लिए आज का जनसंपर्क पंचमुखा ,कीर्ति स्तंभ,सुजानदेसर विनायक ब्लॉक ,बाबा रामदेव रोड से होते हुए गांधी चौक तक संपर्क किया गया बाद में डागा चौक में राजनीति से जुड़े प्रमुख लोगों से मुलाकात की गई उसके बाद कीर्तिस्तंभ नगर निगम के पास बाल संत भोले बाबा की भागवत कथा चल रही थी वहां पर भोले बाबा ने भागीरथ नंदनी के अध्यक्ष मिलन गहलोत को मंच पर कथा में बोलने का अवसर दिया गहलोत ने बताया कि जब तक गौ हत्या भारत में बंद नहीं होगी तब तक यह अभियान निरंतर जारी रहेगा यह बीकानेर में नहीं पूरे राजस्थान और फिर पूरे देश के अंदर इसका विस्तार किया जाएगा गौ हत्या से बड़ा कलंक भारत माता के माथे पर दूसरा कोई हो नहीं सकता राजनीतिक पार्टियां गाय के नाम पर वोट लेती है सरकारें बनाती है और सरकार बनाने के बाद गोमांस निर्यात बढ़ाती है ऐसे दोगले राजनीतिकों के कारण भारत माता का मस्तक झुका हुआ है एक तरफ स्वच्छ भारत की बात हो रही है दूसरी तरफ 90 फ़ीसदी गंदगी पॉलिथीन के कारण फैल रही है जिसके कारण नाली नाला सीवरेज जाम हो रहे है बड़ी मात्रा में गोवंश पॉलीथिन खा कर के मर रहा है और शहर के आस पास जितना भी गन्दा पानी है उसको फिल्टर करके गौचर में घास उगाई जाए ताकि बीकानेर के आस-पास के गौवंश भी भूखे ना मरे भागवत कथा के अंदर हजारों की तादाद में भीड़ थी मिलन गहलोत के आव्हान पर लोगों ने हाथ उठाकर के महारैली में व सत्याग्रह में आने का आश्वासन दिया और भोले बाबा ने भी लोगों से कहा कि ज्यादा तादाद में रैली में जाकर के इनका सहयोग करें आज का जनसंपर्क करने वालों में मिलन गहलोत, लक्ष्मी गुप्ता ,सोमा गहलोत, रमेश तंवर,शिव गहलोत, मनीष सियाग ,संतोष गहलोत ,सुमन गहलोत ,जीत सोलंकी, प्रदीप कच्छावा आदि कार्यकर्ता निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं रैली की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है अब मीटिंगों का दौर देर रात तक चलेगा

error: Content is protected !!