डाईबिटीज जन-जागरूकता शिविर का आयोजन मेडिकल कॉलेज में होगा

bikaner samacharबीकानेर 5/1/18। पीबीएम अस्पताल एवं सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में 6/1/18 से डाईबिटीज विषय पर राज्य स्तरीय अधिवेशन आयोजित हो रहा है। राजस्थान में डाईबिटीज मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। सर्वेक्षण के अनुसार राजस्थान में 4 प्रतिशत महिलाएं एवं 6 प्रतिशत पुरुष वर्तमान में डाईबिटीज रोग से ग्रसित है।
डॉ आर पी अग्रवाल एवं डॉ परमेन्द्र सिरोही ने बताया कि डाईबिटीज विषय पर जन-जागरूकता हेतु 06.01.18 को शाम 3 से 4 बजे जनसाधारण के लिये जनजागरूकता शिविर का आयोजन सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय ऑडिटोरियम में किया गया है। कार्यक्रम में डायबिटीज के विश्व स्तरीय विशेषज्ञ सम्मिलित होंगे और डायबिटीज की रोकथाम और उपचार की नई तकनीको के बारे में लोगो को अवगत करवाएंगे।
कार्यक्रम में सभी बीकानेर निवासी सम्मिलित हो सकते है। जन साधारण की डायबिटीज संबंधित समस्याओं और शंकाओं का समुचित उत्तर विश्व स्तरीय विशेषज्ञों द्वारा दिया जायेगा।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!