.अब ना पेंच लडेंगे ना पतंग कटेगी

जोधपुर। पतंग उड़ाने के शौकीन अब न तो आसमान में दूसरों की पतंग काट सकेंगे और ना ही छतों पर वो काटा का शोर गूजेंगा। पतंगे कटेंगी नहीं तो गलियों में उन्हें लूटने वालों का हुजूम भी अब नजर नहीं आएगा। कारण, पर्यावरण विभाग ने आदेश जारी कर प्लास्टिक एवं अन्य सिंथेटिक मेटेरियल, चाइनीज, आयरन व कांच के पाउडर जैसे विषले मेटेरियल से बने पक्के धागे से पतंग उड़ाने पर रोक लगा दी है।

पतंग व मांजा में प्लास्टिक सामग्री, सिंथेटिक मेटेरियल, चाइनीज आयटम, पक्का धागा बनाने के लिए लोहे व कांच का चूर्ण का प्रयोग बढ़ने लगा है। पतंग उड़ाने में इन सामग्रियों के प्रयोग को पर्यावरण विभाग ने हानिकारक मान इनके उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए हैं।

राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच ने भी पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक अथवा सिंथेटिक मेटेरियल से बने पक्के धागे के प्रतिबंध के सम्बन्ध में आदेश पारित किए हैं।

error: Content is protected !!