मुर्गा कॉलोनी में पेयजल संकट लोग कर रहे प्रदर्शन

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 6 जनवरी । मुर्गा कॉलोनी खुसयारा के बाशिन्दे इन दिनों पेयजल संकट से जूझ रहे है । बस्ती के लीला बाई, बतो बाई, राम सुखी, मुन्नी, कमलेश, अनीता, सुनीता, आदि महिलाओं ने बताया कि 2 मोटरे लगी हुई है । दोनो ही बन्द पड़ी है । इस कारण पीने का पानी नसीब नही हो रहा है । उन्होंने बताया कि बारिश कम होने के कारण भु जलस्तर नीचे चले जाने के कारण करीब एक माह से दोनो मोटरे बन्द पड़ी हुई हे । उन्होंने बताया कि इसको लेकर बस्ती की महिलाओं ने गत दिनों शाहाबाद एडीएम को ज्ञापन भी दिया था तब उनको आश्वाशन दिया गया था । कि एक दो दिन में पानी की व्यवस्था कर देंगे उसके बाद भी अभी तक समाधान नही हुआ है । इसको लेकर यह महिलाएं शुक्रवार को भी शाहाबाद अधिकारियों के पास गुहार लगाने की गई थी । इससे पुर्व जलदाय विभाग के अधिकारियों ने पानी का टैंकर चलाने की बात कही थी वह भी चालू नही किया गया । उन्होंने कहा कि कई बार अवगत कराने के बाद भी अधिकारियों का ध्यान नही है । इसके कारण बस्ती में पेयजल के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है । इस मौसम में अभी से ही पेयजल संकट से लोग सामना कर रहे है तो गर्मी में क्या हाल होगा । इसको लेकर प्रशासन को अभी से पेयजल व्यवस्था पर ध्यान देना होगा । नही तो पानी को लेकर आये दिन प्रदर्शन को लोग मजबूर होंगे । जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सुरेन्द्र सिंह बैरवा ने बताया कि ग्राम पंचायत को एनओसी दे दी गयी है । हमने सरपंच को बोल दिया है सिंगल पेज की मोटर लगाने को और ज्यादा ही दिक्कत आएगी तो टैंकर लगा देंगे ।

error: Content is protected !!