राजभारती शर्मा को पी.एच.डी.

IMG-20180107-WA0096बीकानेर, 7 जनवरी। वनस्थली विद्यापीठ, वनस्थली में रविवार को आयोजित 34 वें दीक्षांत समारोह में बीकानेर की श्रीमती राजभारती शर्मा (शिक्षा शास्त्र) में माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम0वैकेया नायडू व वनस्थली अध्यक्ष चित्रा पुरोहित ने पी.एच.डी.की डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया।

राज्य स्तरीय शिक्षक व राष्ट्रीय स्तर भारत सरकार के कला एवं संस्कृति और साक्षरता विभाग की ओर से पुरस्कार प्राप्त, लोक नृत्यांगना व वर्तमान में वरिष्ठ अध्यापिका संस्कृत श्रीमती राजभारती ने मुख्य शोध डॉ. ईनाशास्त्री व सहायक निदेशक संगीत भारती के निदेशक डॉ. मुरारी शर्मा के निर्देशन में प्राप्त किया। शोध का विषय ’’ जयचंद शर्मा के अष्ट सूत्री संगीत शिक्षण योजना का विश्लेष्णात्मक अध्ययन था।

श्रीमती राजभारती शर्मा संगीत, नृत्य, शिक्षा, साहित्य सहित विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित हो चुकी हैं।

error: Content is protected !!