आयुर्वेद चिकित्सक डॉ.प्रीति गुप्ता का सम्मान

IMG_20180108_195608बीकानेर 09 जनवरी । जनजीवन कल्याण सेवा समिति द्वारा समाजसेवी आयुर्वेद चिकित्सक डॉ.प्रीति गुप्ता का सम्मान किया गया । सुदर्शना नगर में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा डॉ.गुप्ता को माल्यार्पण, सम्मान-पत्र, साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया । समिति के अध्यक्ष एन.डी.रंगा ने कहा कि डॉ.प्रीति गुप्ता ने नगर में भारतीय चिकित्सा पद्धति आर्युर्वेद को जन-जन तक लोकप्रिय बनाने में योगदान दिया है । समिति के सचिव डॉ.एम.एल.व्यास ने कहा कि डॉ.प्रीति गुप्ता आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों में निशुल्क सेवाएं प्रदान कर गरीबों, बेसहारा रोगियों को सहायता में अग्रणी रहती हैं । लेखक अशफाक कादरी ने कहा कि डॉ.गुप्ता जन स्वास्थ्य के प्रति जागरुक चिकित्सक है । कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि डॉ.गुप्ता मृदुभाषी, जनचेतना की प्रतीक हैं जो आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को समर्पित है ।। कार्यक्रम में संरक्षक शिवशंकर शर्मा, श्रीमती सरोज औझा जोशी, नागेश्वर जोशी ने भी अपने विचार रखे । सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.राकेशमणि ने धन्यवाद ज्ञापित किया । राजाराम स्वर्णकार मो.न.9314754724

error: Content is protected !!