देवेन्द्र कुमार शर्मा मेरिट में प्रथम

वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा पशुपालन डिप्लोमा प्रथम वर्ष का परिणाम घोषितः
bikaner samacharबीकानेर। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा पशुपालन डिप्लोमा 2017 के प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम गुरूवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षा नियंत्रक प्रो. जी.सी. गहलोत ने बताया कि द्विवर्षीय पशुपालन डिप्लोमा प्रोग्राम के प्रथम वर्ष की परीक्षा में 97.21 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित किये गये तथा 2.12 प्रतिशत छात्र प्रथम परीक्षा पूरक के लिए योग्य घोषित किये गये। द्विवर्षीय पशुपालन डिप्लोमा प्रोग्राम के प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षाएं 14 फरवरी 2018 से पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में आयोजित करवाई जायेंगी।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा कि मेरिट में राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान, उदयपुर के देवेन्द्र कुमार शर्मा ने प्रथम स्थान अर्जित किया है। द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से कोटा के दीनदयाल नागर और उदयपुर संस्थान की कोमल चौधरी रहेे हैं। तृतीय स्थान पर पोद्धार संस्थान, अलवर की रीतू बोला, चतुर्थ स्थान पर जोधपुर की सरोज और पांचवें स्थान पर संयुक्त रूप से जोधपुर की शाना और बोेजून्दा (चित्तौड़गढ़) की उमा जाट रही हैं। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट ूूूण्तंरनअेंण्वतह पर उपलब्ध है।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!