राजस्व रेकर्ड के बस्ते तहसीलदार के समक्ष जमा करने का निर्णय

IMG_5216राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर उप शाखा बाड़मेर द्वारा आज दिनांक 18.01.2018 को एक बैठक आयोजित कर राज्य सरकार द्वारा पटवार संघ व राजस्थान सरकार के मध्य हुए समझौते दिनांक 22.06.2017 की क्रियान्विति नहीं करने के विरोध में पटवार संघ द्वारा लिए गए निर्णय की पालना में तहसील बाड़मेर के सभी अतिरिक्त प्रभार वाले पटवार हल्कों के राजस्व रेकर्ड के बस्ते तहसीलदार बाड़मेर के समक्ष जमा करने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया।
जिलाध्यक्ष भंवराराम गोदारा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष चम्पालाल जांगिड़ ने बताया कि पटवारी को 3600 पे-ग्रेड देने, योग्यता स्नातक करने, पटवारी पद को तकनिकी पद घोषित करने, नायब तहसीलदार की सीधी भर्ती बन्द करके शत प्रतिशत पद पदौन्नति से भरने तथा रिक्त पदों पर नई पटवारी भर्ती निकालने संबंधी मांगों को लेकर राजस्थान पटवार संघ का राज्य सरकार के साथ दिनांक 22.06.2017 को समझौता हुआ था जिसकी क्रियान्विति आज दिन तक नहीं हुई है। सरकार वादा करके मुकर गई है। इसलिए पटवार संघ को मजबूर होकर विरोध प्रदर्शन हेतु अतिरिक्त हल्कों का कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लेना पडा़ है।
बाड़मेर जिले में कुल 445 पटवार हल्कों में 232 पटवारियों के पद रिक्त पड़े हैं। सभी तहसील इकाईयों द्वारा आज अतिरिक्त पटवार हल्कों के बस्ते जमा करवाये गए हैं। तहसील बाड़मेर के 16 अतिरिक्त पटवार हल्कों के बस्ते तहसीलदार बाड़मेर श्री नानगाराम को सुपुर्द कर दिए गए हैं। यदि समय रहते राज्य सरकार द्वारा हमारी मांगे नहीं मानी गई तो पटवार संघ को आम हड़ताल करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

error: Content is protected !!