पुरखाराम को प्राणीशास्त्र विषय में पीएच.डी.

Untitledबीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा डूंगर महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग के पुरखाराम को पीएच.डी. उपाधि प्रदान की गई है। पुरखाराम ने अपना शोध कार्य “स्विस एल्बिनो चूहों के वृषण में विकिरण तथा केडमियम द्वारा उत्पन्न दुष्प्रभावों का एलॉयवीरा से बचाव” विषय पर प्राणीशास्त्र की वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. अरूणा चक्रवर्ती के निर्देशन में पूरा किया।

वरिष्ठ विकिरण वैज्ञानिक डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि इस प्रकार के शोध कार्य निश्चित रूप से वृषण कैन्सर रोगियों हेतु लाभदायक सिद्ध हाेंगे। पुरखाराम की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. बेला भनोत एवं संकाय सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!