राष्ट्रव्यापी बहुजन क्रांति मोर्चा का जिलास्तरीय धरना सम्पन्न

भीमा कोरेगांव (महराष्ट्र) में दंगा भड़काने वाले आरोपियों को फांसी दो
badmer newsबाड़मेर 22 जनवरी।
बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा राष्ट्रव्यापी 550 जिलो में एक साथ धरना प्रदर्षन कार्यक्रम बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा 1 जनवरी 2018 को भीमा कोरे गांव क्रांति सघर्ष के 200वे वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मूलनिवासी बहुजनों के शांतिपूर्वक महारैली पर कायराना जानलेवा हमले की हम घोर निंदा एवं विरोध करते है और यह हमला करवाने वाले आरोपी मनोहर भिडे, मिलन्द एकबोटे, आनन्द दबे को फांसी दी जाय यह मांग करते है।
इस अवसर पर जिसमें भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी, राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ, राष्ट्रीय मूल निवासी महिला संघ, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा, भारतीय बेरोजगार मोर्चा, भारतीय युवा मोर्चा, राष्ट्रीय अत्याचार निवारण बल, इण्डियन लोयर्स ऐसोषियन, भारतीय पत्रकार संघ, आदर्ष जाट महासभा, राजस्थान, जटिया समाज शैक्षणिक एवं शौध संस्थान, बाड़मेर, दलित अत्याचार निवारण समिति, दलित अधिकार अभियान कमेटी, मॉ शबरी एकलव्य भील संगठन, रामदेव षिक्षण संस्थान गडरारोड़, भीम सेना, सणाऊ, डॉ. भीमराव अम्बेडकर मिषन, राणीगांव, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, बाड़मेर, अम्बेडकर नवयुवक युवा मण्डल, रामसर, भीम आर्मी, भील महासभा, जटिया समाज सहित विभिन्न संगठन मिलकर धरना प्रदर्षन कर रहे है।
इस धरने को बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेषाध्यक्ष मोतीराम मेणसा, उदाराम मेघवाल, भैरूसिह फुलवारिया, मुकेष घारू, गुलाराम देदूसर, सवाईराम बृजवाल, मोटाराम बोस, मालाराम मेघवाल, गजेन्द्र मेघवाल, प्रेम पंवार, पांचराज, वणल, हरीष मेघवाल, खेराज गढवीर, रमेष कागा, रमेष मंसुरिया, ने सम्बोधित किया।
धरने पर नरपत मेघवाल, जगदीष मेघवाल, निम्बाराम, मगल मेघवाल, थलाराम, तगाराम, रतनलाल, प्रदीप कोडेचा, पारसमल मिठुड़ा, पुखराज वरण सहित कई युवा और समाजबंधु उपस्थित थे।

पांचराज वणल
(जिलाध्यक्ष)
भारतीय विद्यार्थी मोर्चा
9672476816

error: Content is protected !!