कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर करेगी विरोध प्रदर्शन

बाड़मेर :- बजरी चालु करवाने के लिये आज कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर करेगी विरोध प्रदर्शन कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के महामंत्री नारायणसिंह दहिया ने बताया कि सभी कारीगर मजदूर-हेल्पर- मजदूर-हमाली प्लम्बर,इलेक्ट्रीशियन जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे धरना दिया जायेगा धरनास्थल पर एकत्रित होकर सभी श्रमिक वर्ग जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन करेगें प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व खान मंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर एम.नकाते .IAS को दिया जायेगा |

बजरी चालू करवाने के लिये प्रदर्शन को सफल बनाने के लिये कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा के नेतृत्व में रेलवे फाटक चौहटन रोड़,राय कालोनी ट्रक यूनियन व सिणधरी चौराहा पर उपस्थित श्रमिकों से सम्पर्क कर प्रदर्शन में शामिल होने का न्यौता दिया गया सम्पर्क के दौरान महामंत्री नारायणसिंह दहिया,अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ,बाबुलाल जाटोल उदाराम चौधरी ,महेंद्र माली ,मोचार खान रहमान खां चुनाई वर्ग के अध्यक्ष हाजीदीन मोहम्मद ने सभी को कारीगर मजदूरों को विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया महामंत्री नारायणसिंह दहिया,उपाध्यक्ष वनाराम कुर्डिया अंकेक्षक भोमाराम ने भी प्रचार किया |

error: Content is protected !!