सहायक सचिव चौधरी एंव पानीवाला लूखा सेवानिवृत

बाडमेर/ कृषि उपज मण्‍डी समिति बाडमेर के सहायक सचिव श्री रूघाराम चौधरी आज 31 जनवरी को अपनी 42 वर्ष की राजकीय सेवा पूर्ण कर एंव श्री खींयाराम लूखा पानीवाला अपनी 40 वर्ष की राजकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत हो गये।

सेवानिवृति पर मण्‍डी समिति कार्यालय से मण्‍डी स्‍टाफ द्वारा आयोजित सम्‍मान समारोह में मण्‍डी समिति के कार्यवाहक सचिव श्री अशोक कुमार शर्मा ने श्री चौधरी एंव श्री लूखा को साफा पहनाकर सेवानिवृति पर शुभकामनाये देते हुऐ कहा कि उनकी बेदाग, साफ सुथरी व स्‍पष्‍टवादी राजकीय सेवा पूर्ण को अनुकरणीय बताते हुऐ भूरी भूरी प्रशषा की।

संस्‍थापन प्रभारी श्री पदमाराम चौधरी एंव स्‍टाफ ने सेवानिवृत होने वाले कर्मियों को माला पहनाकर बहुमान कर उपहार भेंट किया।

मण्‍डी कर्मचारी श्री देवराज ऐहम्‍पा ने अपने उदबोधन में सहायक सचिव श्री चौधरी एंव पानीवाला श्री लूखा के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना करते हुऐ कहा कि आपके साथ सेवा काल मे बिताये पल हमेशा याद रहेगें एंव आशा करते है कि समय-समय पर आपके अनुभव का लाभ हमे मिलता रहे।
श्री ऐहम्‍पा ने कहा कि आपकी आज से नई पारी की शुरूआत हुई है अब आप सामाजिक सरोकार से सम्‍बधित सेवा से जुडकर, अपने कृत्‍वयो का पालन करना है एक नई पारी नई सेवा, समाज सेवा-मानव सेवा से जुडकर अपना योगदान देंवे अपने अनुभव समाज को लाभाविन्‍त करे ऐसी मै कामना करता हूं।
पूर्व सहायक सचिव श्री कौशलाराम गोदारा ने कहा कि राजकीय सेवा मे सेवानिवृति होने की एक प्रक्रिया है। जिसने यात्रा की शुरूआत की है वो गंत्‍व्‍य स्‍थान पर पंहुचने पर यात्रा पूर्ण हो जाती है उसी प्रकार सेवानिवृत होना राजकीय सेवा का भाग है।

सहायक सचिव श्री रूघाराम चौधरी ने अपनी सेवानिवृति पर मण्‍डी स्‍टाफ एंव मण्‍डी व्‍यापारियों को अपने उदबोधन मे कहा कि इस मण्‍डी समिति के कमर्चारी एंव व्‍यापारियों को बहुत अच्‍छा सामजस्‍य रहा है जिससे मण्‍डी शुल्‍क एंव मण्‍डी विकास में वृध्दि हुई है।

अनाज व्‍यापारी संघ के अध्‍यक्ष श्री रमेश पारख ने कहा कि श्री चौधरी बहुत अच्‍छे इंसान है आप सेवानिवृति के बाद जंहा कंही पर भी रहे, हमसे जुडे रहे, एंव आपकी सेवा को हम दाद देते है।

इस अवसर पर मण्‍डी समिति के कार्यवाहक सचिव अशोक कुमार शर्मा, मण्‍डी कर्मचारी श्री कुशलसिंह, श्री शंकरलाल भील, श्री कैलाश आचार्य, श्री भूराराम सुखाडिया, श्री अमराराम श्री पदमाराम, श्री रिखबदास, श्री हेमराज बाकोलिया, श्री देवराज ऐहम्‍पा, श्री गोमाराम, श्री जयेश जोशी, श्री मेघसिंह, श्री दीपाराम, श्री दमाराम सेवानिवृत संविदाकर्मी श्री कौशलाराम गोदारा, श्री निम्‍बाराम, श्री बाबुलाल, श्री दुर्गाराम, श्री रावताराम सहित मण्‍डी व्‍यापारी श्री रमेश पारख, श्री हंसराज सहित मण्‍डी अधिकारी, कर्मचारी, व व्‍यापारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!