खेलेगा इण्डिया – जीतेगा भारत

युवाओं के लिये ओलम्पिक खेलों में जाने का सुनहरा अवसर
डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में टेलेन्ट सर्च सम्पन्न
बीकानेर संभाग से 36 धावकों का हुआ राज्य स्तर पर चयन

बीकानेर / 31.01.2018 /
आगामी ओलम्पिक खेल 2020 व 2024 हेतु ऐथलेटिक प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के क्रम मंे आज 31 जनवरी 2018 (बुधवार) को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम, बीकानेर में टेलेन्ट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि केन्द्रीय मन्त्री अर्जुनराम मेघवाल के करकमलों से छल्ैब् के जिला प्रतिनिधि व कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट भोजराज मेघवाल, जोनल हैड मनोज शर्मा, राज्य प्रतिनिधि रामेन्द्र सिंह राठौड़ की उपस्थिति में 1585 प्रतिभागीयों की उपस्थिति में हुआ ।
उद्घाटन अवसर पर उपस्थित प्रतिभागीयों एवम् अतिथियों की उपस्थिति में केन्द्रीय मन्त्री अर्जुनराम मेघवाल ने अपने उद्बोधन में आगामी ओलम्पिक 2020 एवम् 2024 में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जाने की आशा व्यक्त करते हुए छल्ब्ै – ळ।प्स्ए प्दकपं का आभार व्यक्त किया एवम् प्रतिभागीयों को शुभकामनाऐं दी ।
आज डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में प्रातः 9.00 बजे से यह प्रतियोगिता आरम्भ हुई जिसमें टाईम बैंच मार्क के अनुसार धावकों का चयन किया गया। जिला स्तर पर चयन सभी प्रतिभागियों का दिनांक 03 व 04 फरवरी, 2018 को जयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में व राज्य स्तर पर सफल प्रतिभागियों का दिनांक 21 से 22 फरवरी, 2018 को होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाने हेतु सारा व्यय नेशनल युवा कॉरपोरेटिव सोसायटी व गेल इंडिया वहन करेगी।

जिला प्रतिनिधि एड. भोजराज मेघवाल ने बताया कि 11 से 14 वर्ष आयु वर्ग में 100 मीटर में 07 छात्र व 3 छात्राओं, 200 मीटर में 05 छात्र व 2 छात्राऐं, 400 मीटर में 03 छात्र व 1 छात्रा का राज्य स्तर पर चयन हुआ । इसी प्रकार 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में 100 मीटर में 11 छात्र व 1 छात्राओं, 200 मीटर में 01 छात्र व 1 छात्राओं, 400 मीटर में 02 छात्र का राज्य स्तर पर चयन हुआ ।
टेलेन्ट सर्च प्रतियोगिता में राजस्थान स्टेट बीजेपी मोनिटरिंग कमेटी के सदस्य विनय कुमार, बिहारी लाल बिश्नोई, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, सहीराम दुसाद, भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत, छल्ब्ै के शिवशंकर, जिला महामन्त्री पाबूदान सिंह राठौड़, पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत, महेन्द्रपाल सिंह राठौड़, डॉ. चेतन प्रकाश राजपुरोहित, चम्पालाल गेदर, किशन गोदारा, सरपंच कुन्दन सिंह राठौड़, सरपंच श्रवण डारा ने भी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया ।
कार्यक्रम मंे खेल प्रशिक्षक सलीम बेग, विष्णु गोदारा, ओम प्रकाश, जावेद अख्तर, राधेश्याम, धर्मपाल ने सहयोग दिया ।
कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का माल्यार्पण कर, साफा पहना कर एवम् स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया ।
—–

केन्द्रीय मन्त्री ने अमर शहीद राकेश जाट को किया नमन
धीरदेसर चोटियान पहुंच कर परिजनों को बंधाया ढांढस

बीकानेर / 31.01.2018 /
केन्द्रीय मन्त्री अर्जुनराम मेघवाल ने 25 जनवरी 2018 को अरूणाचल प्रदेश में नक्सली हमले में शहीद हुए लाल राकेश चोटीया (जाट) के पैतृक गांव धीरदेसर चोटियान (श्रीडूंगरगढ) पहुंच कर शहीद को नमन किया एवम् उनके परिजनों को ढांढस बंधाया ।
केन्द्रीय मन्त्री मेघवाल ने अपने संवेदना संदेश में शहीद के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए राष्ट्र के लिये किये अनाम उत्सर्ग को नमन किया एवम् शहीद स्मारक हेतु सांसद कोटे से 5 लाख रूपये की अनुशंसा की एवम् शहीद के अन्तिम संस्कार स्थल की चार दिवारी हेतु सांसद निधि से ही अलग से 10 लाख रूपये देने की घोषणा की एवम् धीरदेसर चोटियान के राजकीय विद्यालय का नाम अमर शहीद राकेश जाट के नाम पर करवाने का आश्वासन दिया ।

error: Content is protected !!