अखिल भारतीय सिन्धी लेखक सम्मेलन 4 फरवरी को

सिन्धी कवि सम्मेलन में देश भर से कवि प्रस्तुत करेगें रचनायें

जयपुर, 3 फरवरी (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी की ओर से रविवार,4 फरवरी, 2018 को झालाना ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट,जयपुर में अखिल भारतीय सिन्धी लेखक सम्मेलन का आयोजन किया गया है इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में देश भर से आये कवि अपनी रचनायें भी प्रस्तुत करेगें।
अकादमी अध्यक्ष श्री हरीश राजानी ने बताया कि सम्मेलन में देशभर के 80 से अधिक साहित्यकार सिन्धी भाषा, साहित्य, कला एवं संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन हेतु ’’राजस्थान जे सिन्धी अदब में नवाण’’ के साथ ’’मौजूदा दौर में सिन्धी बोलीअ जो आइन्दो’’ विषयों पर दो सत्रों में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
सम्मेलन का उद्घाटन प्रातः 10 बजे होगा जिसमें मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी करेंगे एवं विषिष्ठ अतिथि प्रमुख शासन सचिव, कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग डा0सुबोध अग्रवाल, भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री नवलराय बचानी, समाजसेवी श्री नारी फुलवानी, वरिष्ठ साहित्यकार श्री वासदेव मोही एवं मोहन हिमथानी होगें।

सचिव श्री ईश्वर लाल मोरवानी ने बताया कि सम्मेलन के प्रथम सत्र ’’राजस्थान जे सिन्धी अदब में नवाण’’ के विशिष्ट अतिथि अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्री मोहनलाल वाधवानी एवं भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान के महानगर अध्यक्ष श्री चन्द्र वरयानी होगें। सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री लक्ष्मण भंभाणी, पत्र वाचन अजमेर की डॉ0 कमला गोकलाणी एवं समालोचना ब्यावर के प्रो.अर्जुन कृृपलाणी एवं जयपुर की डॉ0माला कैलाश करेंगी। द्वितीय सत्र ’’मौजूदा दौर में सिन्धी बोलीअ जो आइन्दो’’ के विशिष्ठ अतिथि भारतीय सिन्धु सभा, राजस्थान के प्रदेश महामंत्री श्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी एवं प्रमुख समाजसेवी श्री मोहन नानकानी होगें। सत्र की अध्यक्षता जयपुर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्री भगवान अटलानी, पत्र वाचन इन्दौर के साहित्यकार श्री चुन्नीलाल वाधवानी एवं समालोचना अहमदाबाद के साहित्यकार डॉ0जेठो लालवाणी एवं अजमेर के डॉ0हासो दादलाणी करेगें।
कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार श्री हरीश करमचंदााणी ने बताया कि सायं 4.30 बजे से आयोजित अखिल भारतीय सिन्धी कवि सम्मेलन की अध्यक्षता अहमदाबाद के वरिष्ठ साहित्यकार श्री वासदेव मोही करेंगें एवं विशिष्ठ अतिथि सिन्धु वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री हरगुन आसनदास नेभनानी होंगे। संचालन आदीपुर की सुश्री विम्मी सदारंगानी करेंगी। इसमें देशभर से विशेष आमंत्रित कवि भाग लेंगे।
कवि सम्मेलन में अलीगढ के सर्वश्री अर्जुन चावला, भोपाल के नन्द सन्मुखाणी एवं नारी लच्छवाणी, दिल्ली के हीरो ठकुर एवं मोहन हिमथानी, रायपुर के कैलाश शदाब, इन्दौर की रश्मि रमानी, अहमदाबाद के विक्रम शहाणी, जयपुर के हरीश करमचंदाणी, डॉ0खेमचन्द गोकलानी, वीना करमचंदानी, लक्ष्मण पुरूसवाणी, शरद दीवाना शरद, नारायणदास पारवाणी, रोमा चांदवानी, उदयपुर के गोपीचन्द रामेजा, बीकानेर के सुरेश हिन्दुस्तानी, जोधपुर की लीला कृृपलानी, भीलवाड़ा के डॉ0एस0के0लोहानी ’’खालिस’’, अजमेर की शीलू तन्हा आदि काव्य पाठ करेंगे।

(ईश्वर लाल मोरवानी)
सचिव

error: Content is protected !!