युवा उद्यमियों को प्रेरित कर रहे है राजस्थान के​​ सौरभ​ ​सिंघल

अमेजन के टॉप 5० प्रोडक्ट्स की सूची में आया ‘एम कैफिन’

जयपुर, 4 February। राजस्थानी आज अपने उम्दा स्टार्टअप्स के लिए दुनिया भर में नाम कमा रहे है। ऐसे में राजस्थान के युवा उद्यमियों को प्रेरित कर रहे है ​सौरभ​​ ​सिंघल। करीब दो साल पहले यंग प्रोफ़ेशनल सौरभ ने उनके पार्ट्नर तरुण शर्मा और विकास लच्चवानी के साथ एम केफ़िन को लॉंच किया जो आज दुनिया भर में राजस्थान की प्रसिद्धता का परचम लहरा रहे हैं। बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हाल ही में सौरभ और उनके साथियों को अपने प्रोडक्ट के लिए ‘यंग एंटरप्रिन्योर अवार्ड 2017’ और ‘प्रोडक्ट ऑफ़ द ईयर बिज़नेस अवार्ड’ से नवाज़ा गया है। इसी के साथ ही उन्हें अमेज़न के टॉप 50 प्रोडक्ट्स की सूची में भी नामांकित किया गया है। सौरभ ने अपनी इस उपलब्धि के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि मुझे ख़ुशी है कि राजस्थान के नाम को और आगे ले जाते हुए दुनिया भर में अपने प्रोडक्ट्स से वाह-वाही लूट रहा हूं। मैंने हमेशा अपनी परिवार की महिलाओं से सुना था कि कैफीन के काफी फायदे होते है तब सोचा कि कुछ इस तरह का प्रोडक्ट बनाया जाए जो महिलाओं के साथ साथ मर्दों की स्किन और हेयर केयर में काम आ सके। मुझे ख़ुशी है कि हमारी ये सोच आज लोगों को इतना पसंद आ रही है कि लोग इसे ऑनलाइन भी खरीद रहे है। एम कैफीन की दुनिया का पहला ऐसा स्किन एंड हेयर केयर ब्रांड है जो कि कैफीन से मिला के बनाए गए है जो कि चाय की पत्ती, कॉफ़ी और कोको में पाया जाता है और स्किन और बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। एम कैफीन आज देशभर में 12 प्रॉडक्ट्स धूम मचा रहे है जिन्हें आज ऑनलाइन वेबसाइट्स पर काफ़ी पसंद किया जा रहा है। इसी के साथ एम कैफीन के नए चार प्रोजेक्ट्स भी मार्किट में लाए गए है जिन्हें लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। हमारा उदेष्य है कि हम इस तरह के प्रोडक्ट तैयार करे जिनमें एंटीऑक्सीडेंट, जव्लन प्रतिरोधन और एंटी एजिंग तत्व हो। हाल में हमारे सभी प्रोडक्ट्स 30 से ज्यादा इ-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट और नायका पर उपलब्ध है। आज जहां बहुत से लोग नेचुरल और आर्गेनिक नुस्खों की ओर आकर्षित है ऐसे में एम कैफीन उन्हें उनकी त्वचा और बालों के लिए वो सभी महत्वपूर्ण चीज़े उपलब्ध कर रहा है।

error: Content is protected !!