सिक्योरिटी गार्डो का धरना शुरू

जब तक मांगे नही मानी जाएगी नही उठेंगे: राठौड़
बाड़मेर 6 फरवरी।
राजवेस्ट पॉवर प्लांट भादरेष से बिना किसी सूचना, गलती, नोटिस के वर्षो से लगे सिक्योरिटी गार्डो को हटाये जाने के बाद मंगलवार को सिक्योरिटी गार्ड सघर्ष समिति भादरेष के बैनर अनिष्चितकालीन धरना शुरू किया।
धरने को सम्बोधित करते हुए गणपतसिह राठौड़ चूली ने कहा कि वर्षो से जब प्लांट की नीव स्थापित हुई उस वक्त से नियुक्त सिक्योरिटी गार्डो को अब अचानक बिना कोई नोटिस, सूचना के हटाना श्रम कानून का उल्ल्घंन है और इन्हे जब तक वापिस नही लगाया जायेगा तब तक अनिष्चिित कालीन धरना जारी रहेगा। ग्राम पंचायत बिषाला के गौतम जैन ने सम्बोधन में कहा कि पूर्व में राजवेस्ट कम्पनी में सुरक्षा एजेंसी गु्रप फोर, चेकमेट, जीआई, पेराग्रीन, बीआईएस सहित विभिन्न कम्पनियों में आज दिन तक यही गार्ड अपनी सेवाएॅ दे रहे थे। इन स्थानीय गार्डो को कम्पनी ने पूर्व साजिष के तहत हटाया है जो सरासर गलत है। धरने को चूली ग्राम पंचायत सरपंच ईस्माईल खां, नाथुसिह तेजमालनता, किषोरसिह चूली, सांगसिह लुणु, गोरधनसिंह लुणु, रविदान चारण भादरेष, जालमसिह जालीपा, चैनसिह जूना, तनसिह चूली, सगतसिह चूली, राणसिह चूली ने भी सम्बोधि किया। धरने पर सैकड़ो की संख्या में गार्ड व उनके परिजन व ग्रामीण उपस्थित थे।
समिति ने पूर्व जिला प्रषासन को ज्ञापन देकर सूचित किया था कि अगर तीन दिन में हमे राजवेस्ट सिक्योरिटी गार्ड में वापिस नही लगाया तो अनिष्चितकालीन धरना दिया जायेगा।
सघर्ष समिति द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री, उर्जा मंत्री, सम्भागीय आयुक्त जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को जिला कलक्टर के मार्फत ज्ञापन भेज सभी गार्डो को पुनः राजवेस्ट प्लांट में भादरेष में लगातार न्याय दिलाने की मांग की।

जसवंतसिह
अध्यक्ष
सिक्योरिटी गार्ड भादरेष सघर्ष समिति
9461306816

error: Content is protected !!