प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी के चैक वितरित

बीकानेर, 10 फरवरी। प्रधानमंत्री की महत्त्वाकांक्षी ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत निम्न एवं मध्यम आय वर्ग को आवास उपलब्ध करवाने में अग्रणी ‘आवास फाइनेंसियर्स लिमिटेड’़़ की रानी बाजार शाखा द्वारा शनिवार को अपने ग्राहकों को सब्सिडी के चैक वितरण किया गया।
शाखा प्रबंधक लक्ष्मीनारायण व्यास ने बताया कि लक्ष्मी देवी को 2 लाख 18 हजार 872 रुपये, दीप्ति को 2 लाख 18 हजार 497 रुपये, कमला देवी को 1 लाख 33 हजार 415 रुपये तथा सुमित्रा देवी को 1 लाख 56 हजार 774 रुपये का चैक उनके ऋण खातो में जमा किया गया। उन्होंने बताया कि निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के ग्राहकों के लिए सरकार की इस योजना को सराहनीय बताया तथा कहा कि अन्य पात्र लोग भी आवास फाईनेंसियर्स लिमिटेड़़ के माध्यम से इसका लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आमजन को कम ब्याज एवं सरल प्रक्रिया में ऋण उपलब्ध करवाना कम्पनी का ध्येय है। कार्यक्रम का संचाालन अमित नारायण व्यास व योगेश रंगा ने किया। मिथुन पुरोहित, रमेश और रामाअवतार विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत अत्यधिक सब्सिडी उपलब्ध करवाने के लिए भारत सरकार द्वारा आवास फाईनेंसियर्स लिमिटेड़़ को सम्मानित किया जा चुका है।

error: Content is protected !!