रमसा के तहत नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

बीकानेर, 13 फरवरी। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास, गंगा पुनरोद्धार तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ की जैसलसर ग्राम पंचायत के राजकीय माध्यमिक विद्यालय की चारदीवारी निर्माण कार्य तथा रमसा के तहत नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।
चारदीवारी निर्माण पर सांसद कोष से पांच लाख रुपये व्यय हुए हैं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी, भारत के भविष्य है। इन्हें सुशिक्षित तथा सुसंस्कारित बनाना जरूरी है। उन्होंने अध्यापकों का आह्वान करते हुए कहा कि वे बच्चों के चारित्रिक विकास की ओर ध्यान दें। साथ ही विद्यार्थियों को भी पूरे मनोयोग के साथ शिक्षा ग्रहण करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा शिक्षा के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को इनका समुचित लाभ मिले, इसके लिए प्रयास किए जाएं।
इस अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ के उपखण्ड अधिकारी केसी मीणा, पंचायत समिति के उपप्रधान रामगोपाल सुथार, सरपंच सुषमा मेघवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं विद्यार्थी मौजूद थे। उन्होंने जैसलसर में सार्वजनिक श्मशान भूमि की चारदीवारी निर्माण कार्य का लोकार्पण भी किया। इस पर सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत 3 लाख रुपये व्यय हुए हैं। इस दौरान पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

error: Content is protected !!