सिक्योरिटी गार्डों की भूख हड़ताल जारी

स्थानीय गार्डों को हटाना अनुचित, न्याय मिलेगा – राठौड़
बाड़मेर 16.02.2018
सिक्योरिटी गार्ड संघर्ष समिति राजवेस्ट पॉवर प्लांट भादरेष के बेनर तले सिक्योरिटी गार्डो की भुख हड़ताल चार दिन व धरना ग्यारवें दिन भी शुक्रवार को जारी रहा। समिति के अध्यक्ष जसवंतसिंह राठौड़ ने बताया कि शुक्रवार को जिला प्रभारी मंत्री प्रो. महेन्द्रसिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा गया, मौके पर राठौड़ ने गार्डो को आष्वासन दिया कि स्थानीय गार्डो को हटाना अनुचित है शीघ्र ही गार्डो को न्याय मिलेगा। धरने को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष जालमसिंह रावलोत ने कहा कि प्रषासन से इस संबंध में वार्ता की है शीघ्र ही हल निकाला जायेगा। जिला महामंत्री कैलाष कोटड़ीया ने कहा कि बिना गलती के निकाल कर अन्याय किया है। वहीं दूरभाष पर वार्ता कर यूआईटी चैयरपर्सन प्रियंका चौधरी ने भी गार्डो को आष्वासन दिया। धरने को जिलामंत्री व नगर प्रभारी महावीरसिंह राठौड़ व रमेष सिंह ईन्दा, भेराराम देवासी ने भी सम्बोधित किया।
शुक्रवार को धरने पर कमलसिंह सुरा, तनसिंह चूली, राणसिंह चूली, शैतानसिंह लूणू, रूपसिंह सोढा, थानसिंह लूणू, सैकड़ों गार्ड व परिवारजन उपस्थित रहें । शुक्रवार को चौथे दिन लगातार जयराम चौधरी, देवीसिंह, जसवंतसिंह, जीवराजसिंह भुख हड़ताल पर रहे।

जसवंतसिंह
अध्यक्ष

error: Content is protected !!