सामूहिक विवाह सम्मेलन के ब्रॉशर का लोकार्पण, शादी में दिए जाएंगे भूखंड

बीकानेर 18/2/18। कौमी सद्भाव (कमेटी) संस्था राजस्थान द्वारा प्रस्तावित छठवा सर्व समाज सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन के ब्रॉशर का लोकार्पण संस्था पदाधिकारियों एवं अतिथियों ने किया। इसमें शार्दूल क्लब मैदान बीकानेर में 75 जोड़ों के लिए लक्षित 22 जून 2018 को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए नियमों सहित विभिन्न प्रकार की जानकारी सर्व समाज सर्वधर्म के इच्छुक प्रतिभागी परिवारों के लिए समाहित की गई है। अध्यक्ष हाजी सुभान उस्मानी ( मो 9414359910, 9352102534) के हवाले से बताया गया कि शादी में प्रत्येक वधू को 540 वर्गफुट का प्लॉट बीकानेर में नई गजनेर रोड के समीप कौमी सद्भाव कॉलोनी में दिए जाने सहित 15 हजार की एफडी, पांच चांदी व दो सोने की चीजें, फ्रिज, कूलर, अलमारी, जूसर, सिलाई मशीन, गैस सिलेंडर, चूल्हा, वर वधू दोनों को हाथ घड़ी, शादी का जोड़ा सहित बर्तन आदि अन्य सामान तोहफे में दिए जाएंगे। अताउल्लाह ने बताया कि इच्छुक परिवारों के वैवाहिक जोड़ों के पंजीयन चौखूंटी रेलवे क्रासिंग के पास आयशा एडवरटाइजिंग में किए जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए 7791935476 व 89499993809 पर भी बात की जा सकती है। ब्रॉशर लोकार्पण कार्यक्रम में कई लोग उपस्थित रहे। संस्था से ड्रीम सोसायटी बीकानेर अध्यक्ष युसूफ खान, शराब बंदी आंदोलन जिलाध्यक्ष हसन रज्जा डीडवाना, भृगुवंशी समाज मुरली भार्गव, राजपूत समाज विक्रम सिंह शेखावत, नाई समाज जयंतम मारू, मो आरिफ, चौधरी नारायण हरि लेघा, अत्ताउल्ला खान, डा महेश कुमार शर्मा, जगदीश सोनी, शिव मेघवाल, विष्णु मिततल आदि सहयोग करने वालों में शामिल हैं।

error: Content is protected !!