पठारी के सहरिया समुदाय ने पीने के पानी के लिए कुंआ खोदा

फ़िरोज़ खान
बारां 21 फरवरी । शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत सनवाडा के गांव पठारी में भू जलस्तर नीचे चले जाने के कारण हेण्डपम्प हवा फेंक रहे है । महिलाओं को 2 किलोमीटर की दूरी तय कर एक निजी कुंए से पीने का पानी लाना पड़ रहा है । सुशीला, मुन्नी बाई ने बताया कि पानी लाने के लिए 2 घाटी चढ़कर सिर पर पानी लाना मुश्किल हो रहा है । ग्राम पंचायत द्वारा मा बाड़ी केंद्र के पीछे एक बोर किया गया था । उसमें गांव के लोगो ने मोटर डालने की मांग रखी थी मगर मोटर नही डालकर हेण्डपम्प लगा दिया गया । इस कारण इसमे पानी कम होने के कारण यह हवा फेंक रहा है । पीने के पानी के गांव के लोग परेशान हो रहे है । पठारी में दो बस्तियां है । दोनो में ही पानी की किल्लत बनी हुई है । उन्होंने कहा कि अभी से ही यह हाल है तो गर्मी में क्या होगा? वही मोहनपुर गांव में पेयजल की गम्भीर समस्या है । सभी हेण्डपम्प का पानी रीत गया है । गांव के उदय सिंह व अमर सिंह ने बताया कि भू जलस्तर नीचे चले जाने के कारण लोगो को पानी नही मिल रहा है । दूर दराज खेतो में लगी निजी ट्यूबवेल से पानी ला रहे है । इस सम्बंध में विकास अधिकारी छुट्टनलाल मीणा ने बताया कि जिन गांवों में पेयजल की समस्या है उनमें टैंकर से जलापूर्ति की जावेगी । और जल्द ही टैंकर शुरू कर दिए जाएंगे ।

गांव वालों ने एक माह में ही कुंआ खोद डाला
पठारी गांव में सहरिया समुदाय के लोग निवास करते है । इन्होंने मिलकर एक कुंआ खोद डाला । शिवलाल, ने बताया कि सभी ने मिलकर एक माह तक सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक कुंए की रोजाना खुदाई की और अब तो कुंआ खोद ही दिया । इसमे पानी भी निकल आया मगर उन्होंने कहा कि अब इसकी और गहराई व निर्माण कार्य ग्राम पंचायत करवा दें तो लोगों की पानी की समस्या हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी । क्योंकि जब इसमे पानी आ गया और इसकी गहराई हो जाये तो और भी पानी आ सकता है । तो महिलाओं को 2 किलोमीटर की दूरी व घाटी को नही चढ़ना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को लेकर कई बार अवगत कराया जा चुका है । उसके बाद भी अभी पेयजल की व्यवस्था नही हो पायी है । अभी भी इन्होंने हिम्मत नही आ रही है । उनका कहना है कि खुदाई जारी रहेगी ।

error: Content is protected !!