विधायक द्वारा वरिष्ठ पत्रकार को धमकी देने के विरोध में ज्ञापन

कपिल गुप्ता
हिंडौन सिटी |राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और सपोटरा से कांग्रेस के विधायक रमेश मीणा द्वारा वरिष्ठ पत्रकार एवं हिण्डोन प्रेस क्लब के अध्यक्ष चन्द्रकेतु बेनीबाल को खुले मंच से धमकी देने के मामले में पत्रकारों ने विधायक के कृत्य को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है।
शनिवार को स्थानीय डांक बंगले में पत्रकारों की एक आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में सभी पत्रकारों ने एक जुटता दिखाते हुए वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रकेतु बेनीबाल को दी गई धमकी को पूरे मीडिया का अपमान बताया और धमकी देने वाले विधायक के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया। बैठक के बाद सभी पत्रकार हिंडौनसिटी एसडीएम शेरसिंह लुहाड़िया के दफ्तर पहुंचे और उन्हें राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में पत्रकार बेनीबाल की सुरक्षा के साथ साथ विधायक की सदस्यता समाप्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन की प्रतिलिपि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, जिला कलेक्टर एवं एसपी को भी भेजी गई है।ज्ञापन देने वाले पत्रकारों में महेंद्र शर्मा, देवीसहाय शर्मा,अजय शर्मा, राकेश अग्रवाल,चन्द्रकेतु बेनीवाल, प्रकाश शर्मा, पुनीत भारद्वाज, जयप्रकाश शुक्ला,कपिल गुप्ता, अशोक शौक़ी आदि पत्रकार शामिल थे।

error: Content is protected !!