डूंगर कॉलेज में खनिज भण्डार पर व्याख्यान

बीकानेर, 6 मार्च। राजकीय डूंगर महाविद्यालय के भूविज्ञान विभाग में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के सेवानिवृत उप महानिदेशक डॉ. दिनेश कुमार राय ने अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र में तांबा, सोना एवं चांदी के नवीनतम निक्षेपों पर मंगलवार को व्याख्यान प्रस्तुत किया।

डॉ. राय ने बताया कि थानागाजी तहसील के मुंडियावास एवं खेड़ा गांव के आस पास तांबा, सोना एवं चांदी के विशाल भण्डार की खोज की गयी है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में तांबा, सोना एवं चांदी के विपुल भण्डार होने के वैज्ञानिक विश्लेषण किये गये हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. शिशिर शर्मा ने बताया कि डॉ. राय की इस खोज के लिये देश के राष्ट्रपति द्वारा उन्हें सन् 2015 में नेशनल मिनरल अवार्ड से भी नवाजा गया है।

भूविज्ञान विभाग एवं जीयोवेन्चर ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में उपाचार्य डॉ. सतीश कौशिक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. शिशिर शर्मा द्वारा डॉ. राय को साफा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. ए.के.यादव, डॉ. देवेश खण्डेलवाल एवं डॉ. बी.एल.शर्मा ने भी विचार प्रकट किये। कार्यक्रम का संचालन डॉ. देवाराम ने किया।

error: Content is protected !!