अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया

फ़िरोज़ खान
बारां 8 मार्च । जाग्रत महिला संगठन व संकल्प संस्था ने तेजाजी डांडा भंवरगढ़ में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया । जिसमें क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओ ने भाग लिया । महिला दिवस कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए थानाधिकारी जगदीश बाबू ने कहा कि आज महिलाएं लगातार आगे बढ़ रही है । और आत्मनिर्भर हो रही है । अनेक सरकारी नोकरियो में महिलाएं पद स्थापित है । उन्होंने महिलाओ को संदेश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को शिक्षा दिलवाई जाए ताकि पुरुष के साथ महिलाओ की भागीदारी भी बराबर की रही । महिलाओं का आत्मसम्मान ही हमारा सम्मान है । उन्होंने उपस्थित महिलाओ को विश्वास दिलाते हुए कहा कि भवँरगढ़ थाना क्षेत्र में किसी भी महिलाओ से सम्बंधित कानून व्यवस्था का काम हो उनकी पूरी मदद की जावेगी और उनको न्याय दिलाने का हर संम्भव प्रयास किया जावेगा । साथ ही जाग्रत महिला संगठन द्वारा जिस तरह सहरिया समुदाय व वंचित लोगो के साथ इनकी मदद करने का कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है । संगठन द्वारा महिलाओ के लिए जिस तरह कार्य किया जाता है । उस कार्य मे कानूनी रूप से संगठन की पूरी मदद की जावेगी । कार्यकम को जाग्रत महिला संगठन की ग्यारसी बाई, कल्याणी बाई, जसोदा बाई, शकुंतला बाई ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को अपने हक अधिकार लेना चाहिए । और आज निरन्तर महिलाएं आगे बढ़ रही है । और बढ़ती रहेगी । आज उसी का परिणाम है कि महिलाओ को समान मजदूरी मिलती है । यह महिलाओ की ही संघर्ष की ही जीत है । उन्होंने महिलाओ से अपनी लड़कियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा दिलवाने की अपील की । ताकि सरकारी नोकरियो में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो । उन्होंने कहा कि महिलाएं भी पुरुषों से कम नही है । और बराबर काम कर रही है । कार्यक्रम में संकल्प संस्था के रमेश सेन, चंदालाल भार्गव, भगवान दे, लखन सहरिया, गायत्री कुशवाहा, पारुल आदि थे ।

लाइब्रेरी व कम्प्यूटर सेंटर को देखा
थानाधिकारी ने संकल्प संस्था द्वारा संचालित लाइब्रेरी व कम्प्यूटर सेंटर तथा सिलाई सेंटर को देखा और संस्था द्वारा की जा रही गतिविधियों को देखा और समझा भी । उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के लिए किए जा रहे कार्यो की प्रंशसा की और प्रभावित भी हुए ।

error: Content is protected !!