घर-घर जाकर पिलाई गई ओरल पोलियो वैक्सीन

बीकानेर। पोलियो रविवार को किसी कारणवश पोलियो ड्रॉप्स से वंचित पांच वर्ष तक के बच्चों को प्रतिरक्षित करने हेतु अभियान के दूसरे दिन घर-घर जाकर दो बूँद जिन्दगी की पिलाई गई। सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि पोलियो बूथ पर कार्यरत चार सदस्यीय दलों द्वारा सोमवार को दो टीमों में विभक्त होकर सम्पूर्ण जिले में घर-घर जाकर बूथ पर दवा पीने से वंचित रह गये बच्चों को ढूंढते हुये पोलियो के विरूद्ध प्रतिरक्षण का कार्य किया गया। टीमों द्वारा घरों में विजिट के दौरान बच्चों की उपस्थिति, अनुपस्थिति, एवं पोलियो वेक्सीन पीने के आधार पर घरों पर मार्किंग की गई। अभियान के प्रभावी संचालन हेतु जिला व खंड स्तरीय विभिन्न अधिकारियों के द्वारा पर्यवेक्षण किया गया। मंगलवार को भी ये टीमें सम्पूर्ण जिले में घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो के विरूद्ध प्रतिरक्षण का कार्य करेंगी।
आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो अभियान अत्यंत सफल रहा। प्रथम दिन ही ट्रांजिट बूथों के 5,555 व सुपरवाइजरों द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रतिरक्षित किये गए 321 बच्चों सहित लगभग 70 प्रतिशत यानिकी 2 लाख 62 हजार 776 बच्चों को पोलियो बूथ पर दवा पिलाई गई। शहरी क्षेत्रों में 74,681 बच्चों को तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1,88,095 बच्चों को ओरल पोलियो वेक्सीन पिलाई गई। पोलियो वेक्सीन की 15,283 वायल उपयोग में ली गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!