बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए होंगे हरसंभव प्रयास

बीकानेर, 12 मार्च। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि पब्लिक पार्क की विशेष अभियान चलाकर सफाई करवाई जाए, भारी वाहनों का नो एन्ट्री जोन में प्रवेश निषेध किया जाए व आवश्यकतानुसार स्पीड बे्रकर लगाए जाएं, प्रस्तावित शहरी गौरव पथ व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का समय पर निर्माण हो, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत व सीवर लाइन निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए।

सिद्धि कुमारी सोमवार को कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न जन समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे रही थीं। इस दौरान जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, निगम आयुक्त निकया गोहाएन, न्यास सचिव आर के जायसवाल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

सिद्धि कुमारी ने कहा कि बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न विभाग समन्वय रखकर, विधायक कोष से कराए जा रहे कायोर्ं को समय पर पूरा करें, कार्यों की प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध रूप से दें साथ ही चाही गई जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएं।

विधायक ने कहा कि पंडित धर्मकांटा से सर्वोदय बस्ती क्षेत्र में प्रस्तावित शहरी गौरवपथ निर्माण का प्रस्ताव शीघ्र तैयार किया जाए, जिससे इसे समय पर स्वीकृत किया जा सके। उन्होंने इंदिरा कॉलोनी व तिलक नगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण में हो रही देरी पर असंतोष व्यक्त किया। गुप्ता ने इंदिरा कॉलोनी केंद्र में भूमि आवंटन हेतु उपखंड अधिकारी बीकानेर को राजस्व रिकॉर्ड निरीक्षण व आरसीएचओ को मौका मुआयना कर रिपोर्ट देने व तिलक नगर में स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए।

यातायात नियमों की हो कड़ाई से पालना- सिद्धि कुमारी ने कहा कि यातायात नियमों की कड़ाई से पालना करवाई जाए। भुट्टों का चौराहा व पुलिस लाइन चौराहे पर टे्रफिक पॉइंट बनाए जाएं, यहां हाईमास्क लाईट लगें व अतिक्रमण हटवाए जाएं। नो एंट्री जोन में भारी वाहन न आएं, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए व यहां आवश्यकतानुसार स्पीडब्रेकर लगाए जाएं व बेरिकेटिंग की जाए। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि मुख्य मागोर्ं पर स्थित विभिन्न विद्यालयों के आगे आवश्यकतानुसार स्पीड बे्रकर लगाए जाएं।

पब्लिक पार्क में चले विशेष सफाई अभियान- सिद्धि कुमारी ने कहा कि पब्लिक पार्क को विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ करवाया जाए। उन्होंने कहा कि पब्लिक पार्क के प्रवेश द्वारों के पास कचरा जमा है, लिलि पोंड भी साफ नहीं है साथ ही पार्क में अनेक स्थानों पर अतिक्रमण भी हो रखे हैं। जिला कलक्टर ने निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि पार्क की आगामी एक सप्ताह में पूरी सफाई करवाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर विकास न्यास द्वारा पब्लिक पार्क में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था संधारित की जाए।

सीवर लाइन कार्य हों समय पर पूर्ण- विधायक ने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों पर चल रहे सीवर लाइन संबंधी निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण किया जाए व आवश्यकतानुसार नाली व सड़क मरम्मत के कार्य करवाए जाएं। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि गंगाशहर क्षेत्र में आरयूआईडीपी द्वारा बनाई जा रही सीवर लाइन के कार्यों की निगम अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करें। बैठक में बताया गया कि शिवबाड़ी क्षेत्र में सीवर लाइन कार्य प्रगति पर है।

रखी विभिन्न समस्याएं-बैठक के दौरान खतूरिया कॉलोनी मुख्य मार्ग, लालगढ़ फाटक क्षेत्र, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र आदि स्थानों की क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरूस्त करवाने, शहरी क्षेत्र में संचालित अवैध डेयरियां हटाने, सार्वजनिक लाइटें लगाने में स्विच वायर की कमी, शहर के विभिन्न स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पात मचाने पर प्रभावी अंकुश लगाने, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनियों को हैंडओवर करने आदि मांगें भी रखी गईं, जिस पर गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक के दौरान, नागणेचेजी मंदिर के पास बन रही पार्किंग से संभावित परेशानी के बारे में अवगत कराया गया व इसे उपयुक्त स्थान पर बनाने की मांग रखी। जिला कलक्टर ने कहा कि इस संबंध में आरएसआरडीसी अधिकारियों से बात की जाएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. लालचंद, निगम उपायुक्त ताज मोहम्मद, उपखंड अधिकारी बीकानेर एन आर सैनी, मोहन सुराणा, पाबूदान सिंह राठौड़, अरूण जैन, विजय सिंह, कैलाश बापेऊ, गणेश जाजड़ा, भगवती प्रसाद गौड, जामनलाल गजरा, सुमन जैन, प्रोमिला गौतम, शशि नैयर, मनीष आचार्य, सुधीर व्यास, मघाराम नाई, जितेन्द्र नैयर आदि उपस्थित थे।

उपभोक्ता विषयक कार्यशाला 15 मार्च को
बीकानेर, 12 मार्च। विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा उपभोक्ता संरक्षण एवं सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान् में 15 मार्च को दोपहर 2 बजे नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में उपभोक्ता विषयक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिला रसद अधिकारी गौतम चंद जैन ने बताया कि कार्यशाला के दौरान उपभोक्ता अधिकारों के प्रचार-प्रसार के साथ राज्य स्तरीय उपभोक्ता हैल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800-180-6030 सहित विभिन्न पहलूओं की जानकारी दी जाएगी।

error: Content is protected !!