सीसवाली में 3 बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई 10वी एवं 8वी बोर्ड परीक्षा

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 15 मार्च । सीसवाली में आज 10वी व 8वीबोर्ड परीक्षा शुरू हुई ।
जिसके लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए जिन पर कस्बे के प्राइवेट एवं सरकारी विद्यालय सहित आसपास के गांव ऊदपुरिया ,पाटोन्दा,शाहपुरा ,सोंनवा ,तिसाया ,श्रीनाल धूम्रखेड़ी ,आदि गांवों के विद्यार्थियों अभिभावकों सहित परीक्षा देने पहुंचे । पहली बार बोर्ड परीक्षा में बैठ रहे विद्यार्थियों में उत्सुकता के साथ चेहरे पर चिंता भी दिखाई दी । गफलत के कारण कई विद्यार्थी परीक्षा केंद्र ढूंढते नजर आए । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के केन्द्र प्रभारी रामावतार रावल ने बताया कि केंद्र पर 10 वी बोर्ड परीक्षा में 390 में से 383 विद्यार्थी उपस्थित रहे । बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की केन्द्र प्रभारी निशु शर्मा ने बताया कि केंद्र पर 157 में से 153 विद्यार्थियों ने 10 की परीक्षा दी तथा 12वी के 128 तथा 8वी के 125 बच्चे इस केंद्र पर परीक्षा के लिए नामांकित है । 8वी बोर्ड परीक्षा के लिए एक निजी विद्यालय को लगभग 114 बच्चो के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है । केन्द्रप्रभरियों के अनुसार परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है व व्यवस्थाएं ठीक ठाक व पूर्ण कर ली गयी है ।वहीं गांवों से आने वाले छोटे बच्चो व अभिभावकों ने अपने गाँव मे ही परिक्षा केंद्र खोलने की मांग की । आज प्रथम पारी में 10वी का अंग्रेजी का तथा द्वितीय पारी में 8वी का हिंदी का प्रश्न पत्र हुआ ।

error: Content is protected !!