दीपों की जगमग में हुई झूलण की झणकार

बीकानेर 17 मार्च 2018। संत कंवर राम सिन्धी समाज ट्रस्ट व समाज की सहयोगी संस्थाएं भारतीय सिन्धु सभा, मातृशक्ति सत्संग मंडली की ओर से तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव के दूसरे दिन परदेशियों की बगेची; धोबी तलाई में दीपमाला सजाई गई। बगेची स्थित मंदिर में झूलेलाल जी की मूर्ति के समक्ष सिंधी लोक भजनों का कार्यक्रम झूलण जी झणकार में समाज के कलाकारों ने पंजड़ा और झूलेलाल के भजन गुंजाए। राधादेवी; भगवंती हरवानी; चंद्रावती हरवानी; कांता हेमनानी;
सरला पंजाबी, रुक्मणी वलीरमानी, दुर्गादेवी कमला सदारंगानी, वर्षा लखाणी, कांता हेमनानी, रीता ग्वालानी,मधु नवानी; रेखा हेमनानी; रुकी देवी; भगवानी देवी; मनीष भगत, श्याम ; जानू गवालानी; किशन सदारंगानी आदि ने पंजड़ा सिंधी लोक भजनों की प्रस्तुति दी । अंत में पल्लव डालकर अरदास की गई व अक्खा डाला गया।
रविवार 18/3/18 नववर्ष नवसंवत पर सुबह 9 बजे लिलिपोंड पब्लिक पार्क में “छेज कयो अचे थो तारणहार अमर उडेरो लाल“ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

तेजप्रकाश वलीरमानी
सचिव
किशन सदारंगानी
मंत्री संत कंवर राम सिन्धी ट्रस्ट

error: Content is protected !!