सिन्धी अकादमी द्वारा प्रोत्साहन राशि/छात्रवृति वितरित

जयपुर, 18 मार्च (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में राजकीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय एवं महाविद्यालयों में सिन्धी विषय लेकर अध्ययनरत विद्यार्थियों को जिन्होंने शिक्षा सत्र 2016-17 सिन्धी विषय में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं, को अकादमी द्वारा प्रोत्साहन राशि/छात्रवृति वितरित कर दी गई है।

अकादमी अध्यक्ष श्री हरीश राजानी (राज्यमंत्री दर्जा) ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर तथा कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से अकादमी द्वारा विगत् दो वर्षों से बन्द प्रोत्साहन राशि/छात्रवृति को इस वर्ष पुनः प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि/छात्रवृति में तीन गुना वृद्धि कर कक्षा 6 से 12वीं के विद्यार्थियों को 1000/- प्रतिछात्र, स्नातक स्तर पर 1500/- प्रतिछात्र एवं स्नातकोत्तर स्तर पर 2000/- प्रतिछात्र की दर से प्रोत्साहन राशि/छात्रवृति प्रदान की गई है।

अकादमी सचिव ईश्वर लाल मोरवानी ने बताया कि अकादमी द्वारा सिन्धी विषय में 65 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 504 विद्यार्थियों को 5.22 लाख रू. की प्रोत्साहन राशि/छात्रवृति विद्यालय/महाविद्यालयों के माध्यम से वितरित की जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा सत्र 2016-17 में सिन्धी विषय में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने शाला प्रधानों से उक्त राशि 31 मार्च, 2018 से पूर्व प्राप्त कर लंे। यदि किसी विद्यार्थी को प्रोत्साहन राशि/छात्रवृति प्राप्त न हो तो ऐसे विद्यार्थी अकादमी के दूरभाष संख्या 0141-2700662 पर अथवा अकादमी की मेल तंरेपदकीपंबंकमउलण्बवउ पर सम्पर्क कर सकते हैं।

(ईश्वर लाल मोरवानी)
सचिव

error: Content is protected !!