हर्षोल्लास के साथ मनाया गुडी पडवा पर्व

शहर में जगह जगह हुए धार्मिक कार्यक्रम

(कपिल गुप्ता)
हिंडौन सिटी । शहर में नव संवत्सर यानि चेत्र प्रतिपदा गुडी पडवा के पर्व को हर्षोल्लास एवं धार्मिक आस्था के साथ मनाया।लोगो ने आपस में एक दूसरे को हिंदू नव संवत्सर के उपलक्ष्य में बधाइयां दी| और एक दूसरे को गले लगाया। इसी प्रकार हिंडोन महिला ब्राह्मण समाज की अध्यक्ष ज्योति सहरिया के नेतृत्व में मोहन नगर के जगदंबा मार्केट स्थित एक शिवमंदिर प्रांगण में नव संवत्सर मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष ज्योति सहरिया के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने नव संवत्सर की एक दूसरे को बधाइयां दी और गले लगकर खुशियां बांटी। वही शहर में विभिन्न प्रकार के आयोजन हुए एवं जगह-जगह विभिन्न प्रकार की रंगोलियां सजाई गई एवं मकानों के ऊपर भगवा पताका फहराई गई। अध्यक्ष ज्योतिष सहरिया ने बताया की भारतीय परंपरा के अनुसार चैत्र नवरात्र स्थापना के दिन ही नव संवत्सर की शुरुआत होना माना जाता है ,और इससे नवसंवत्सर से ही सभी प्रकार दिन,वार,सप्ताह,महीना, आदि की गणना होती है। इसलिए भारतीय लोगों को चैत्र नव संवत्सर को ही प्रमुख रुप से मान्यता देनी चाहिए।इसी प्रकार विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने हिंडौन सिटी मै भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में चोपड़ सर्किल पर सभी को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी गई। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश गोयल ने बताया कि आज सुबह आठ बजे सभी कार्यकर्ता चौपड़ सर्किल पर इकट्ठे हुए और भगवा झंडे से पूरे सर्किल को सजाया गया। आने जाने वाले सभी लोगों को तिलक लगाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में टीआई श्री सुमन सिंह जी विशेष रुप से उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष जीतू अग्रवाल, सूरज सैनी, आशीष शांडिल्य, शैलेश लवानियां, आयुष लवानिया, रमाकांत योगी,भगवान सिंह, विजय पांडे ,सुनील जी,बलवीर चतुर्वेदी,राजीव सहरिया,अमित पंजाबी,हरीश पराशर,धीरज ,सहित कही कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!