शहीद हेतराम गोदारा को राजकीय सम्मान से दी अंतिम विदाई

बीकानेर, 3 अप्रैल। शहीद हेतराम गोदारा का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव सोनियसर की गुवाड़ में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। हजारों लोगों ने नम आंखों से बीकानेर के लाल को अंतिम विदाई दी।
इस अवसर पर संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल, पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल बी.के. मजूमदार, सेना के मेजर देवयेन्दु दुबे, बीकानेर नगर परिषद के पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह, ताराचंद सारस्वत, रामगोपाल सुथार, सुमित गोदारा, बिशनाराम सियाग, सुरेन्द्र कस्वां कर्नल हेमसिंह शेखावत, आदि ने शहीद की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किए।
जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने प्रशासन की ओर से तथा केंद्रीय जल एवं नदी विकास राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल की ओर से उनके निजी सहायक तेजाराम ने पुष्पचक्र अर्पित किए।
इससे पहले शहीद की पार्थिव देह गांव को मुख्य गुवाड़ लाया गया, जहां ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की। इसके बाद हवाई फायर और बिगुल (लास्ट पोस्ट) के माध्यम से उन्हें सलामी दी गई। इसके बाद शहीद हेतराम के डेढ़ वर्षीय पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने भारत माता की जय और अमर शहीद हेतराम अमर रहे जैसे नारों के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी।

मुख्यमंत्री का संदेश संसदीय सचिव ने सौंपा
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे का संदेश संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने शहीद के पिता को सौंपा। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा कि स्वर्गीय हेतराम गोदारा जी ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उनकी इस शहादत पर देशवासियों को गर्व है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करती हूँ। जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने भी शहीद के घर पहुंचकर उनके परिजनों को शोक संवेदना प्रकट की।

विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर 5 व 11 अप्रैल को
बीकानेर, 3 अप्रैल। बीकानेर शहरी क्षेत्र की विद्युत संबंधी समस्याओं का त्वरित व मौके पर ही समाधान करने के उद््देश्य से उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जोधपुर डिस्कॉम के मुख्य अभियंता (पवस) ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम में बीकानेर शहरी क्षेत्र के डिस्ट्रीब्यूशन फ्रेंचाइजी द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार ये शिविर आयोजित होंगे। इसके तहत 5 अप्रैल को बीकानेर पूर्व के तहत, शहर वृत्त सहायक अभियंता (डी-2, 5, 7) बीकेईएसएल का शिविर, पब्लिक पार्क स्थित उपभोक्ता सेवा केन्द्र में आयोजित होगा। इसी प्रकार 11 अप्रैल को बीकानेर पश्चिम के तहत, शहर वृत्त सहायक अभियंता (डी-1) बीकेईएसएल का नत्थूसर गेट के बाहर स्थित ओझा सत्संग भवन में शिविर आयोजित होगा। शिविरों का समय प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा।
मुख्य अभियंता (पवस) ने निर्देश दिए कि बीकेईएसएल द्वारा संबंधित विधानसभा क्षेत्रवार शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए, उपभोक्ताओं की शिकायतों का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। सहायक अभियंता मौके पर निस्तारित न हो सकने वाली शिकायतों की पावती पंजीकरण के विवरण सहित, शिकायत निवारण की संभावित तिथि अंकित कर शिकायतकर्ता को देंगे। शिविरों में बीकेईएसएल के अधिकारी-कर्मचारी मय रिकॉर्ड व आवश्यक उपकरणों के उपस्थित रहेंगे। शेष रहे शिविरों की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 12 अप्रैल को
बीकानेर, 3 अप्रैल। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक 12 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे गंगा थियेटर के पीछे स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा ने दी।

error: Content is protected !!