मानसिक विमन्दित बालकों व महिलाओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण

बीकानेर, 10 अप्रैल। सेवा आश्रम 2 विमन्दित पुनर्वास गृह में मंगलवार को पीबीएम के मनोरोग विभाग में सहायक आचार्य डॉ श्रीगोपाल व एमडी डॉ विनोद असवाल ने आवासित 46 मानसिक विमन्दित बालकों व महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार दिया। डॉ गोपाल ने बताया कि प्रत्येक माह के द्वितीय मंगलवार को बालकों की पुनः जांच की जाएगी।

लघु, सीमान्त एवं अन्य कृषकों के बकाया ऋण की सूचना मांगी
बीकानेर, 10 अप्रैल। पैक्स एवं केन्द्रीय सहकारी बैंक से अल्पकालीन ऋण लेने वाले सभी सदस्यों से अपने आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति 16 अप्रैल से पूर्व समिति व्यवस्थापक अथवा संबंधित बैंक की शाखा में शाखा प्रबन्धक को प्रस्तुत करने को कहा गया है।
केन्द्रीय सहकारी बैंक के अधिशाषी अधिकारी डॉ मनमोहन सिंह यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत सहकारी बैंकों के 50 हजार रूपए तक के अल्पकालीन ऋण माफी की घोषणा के तहत लघु सीमान्त एवं अन्य कृषकों 30 सितम्बर 2017 को बकाया ऋण की सूचना तत्काल मांगी गई है। इसके मद्देनजर ऋणी सदस्यों की सूचना भिजवाने और ऋण माफी का लाभ उन्हें समय पर उपलब्ध करवाने के लिए यह सूचना मांगी गई है।

error: Content is protected !!