भक्तानन्द आश्रम मे रामकथा शुरू

बीकानेर। 12 अप्रेल 2018, भीनासर स्थित भक्तानन्द शिव मंदिर मे शुक्रवार को नौ दिवसीय श्रीरामकथा रामचरित मानस की वन्दना से शुरू की गई
भक्ता नन्द आश्रम के मंहत स्वामी संवित सुबोध गिरी ने बताया कि मुरलीमनोहर धोरे के संत केशव ने श्रीरामकथा शुरू मंे रामायण का महत्व और इसको किस तरह से पढकर अपने जीवन के भवसागर से पार हो सकते हैं। उन्होने रामनाम की महिमा का भी विस्तार से वर्णन किया।
इससे पूर्व स्वामी सुबोध गिरी ने कथा की महिमा और इस स्थान पर यह आयोजन करवाने के बारे मे प्रकाश डाला। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर नारायण चैपडा, वार्ड पाषर्द हजारी मल देवडा, पूर्व पार्षद आशाराम चैधरी, डा. रामेश्वर जोशी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालू मौजूद थें।
संवित् सुबोधगिरी

error: Content is protected !!