भारतीय आदर्श विद्या मंदिर का वार्षिक उत्सव आयोजित

बीकानेर, 13 अप्रैल। भारतीय आदर्श विद्या मंदिर, रघुनाथसर कुआं का वार्षिक उत्सव शुक्रवार को जस्सूसर गेट के अंदर स्थित मोहता निवास में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित जुगल किशोर ओझा ‘पुजारी बाबा’ थे तथा अध्यक्षता सुशील तावणिया ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। विद्यालय का प्रतिवेदन प्रधानाचार्य घनश्याम व्यास ने प्रस्तुत किया। विद्या मंदिर के भैया-बहिनों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इनमें छोटे भैया-बहिनों द्वारा प्रस्तुत रेलगाड़ी नृत्य, मोर बोले रे, घणा-घणा प्रणाम, राजस्थानी संगम की जमकर सराहना हुई। स्वर्ग की सैर तथा शहादत जैसे नाटकों की प्रभावी प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर मुख्यवक्ता के रूप में बोलते हुए गंगा बिशन बिश्नोई ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए विद्या मंदिर में पांच आधारभूत विषय (संगीत शिक्षा, योग शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा तथा शारीरिक शिक्षा) पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। इस दौरान अरूण से चतुर्थी तक की कक्षाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहिनों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान खेलकूद वर्ग एसजीएफआई आचर्री में चयनित 11 भैयाओं को पुरस्कृत किया गया तथा एसजीएफआई तैयारी में चयनित भैया चिराग चौहान को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान विज्ञान प्रदर्शन प्रतियोगिता तथा संस्कृति ज्ञान परीक्षा के विजेता भैया-बहिनों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती तथा पूजन के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन बिंदु शर्मा ने किया।

error: Content is protected !!