डा. भीमराव अम्बेडकर की 127 वीं जयन्ती मनाई

जन किसान पंचायत (गैर राजनेतिक) राजस्थान ने रतनबिहारी पार्क मे की सभा जुलस व कार्यकर्ताओं का किया साम्मानित व अम्बेडकर सर्किल पर किया माल्यपर्ण
बाबासाह के जीवन दर्श को अपना कर भारत माता की पताका विश्वक्षिति पर र्सोच्च स्थान पर फेहराने के लिए आज के दिन ले सकल्प- जयनारायाण व्यास
पूर्व घोषित कार्यक्रम सुबह 9.00 बजे किसान नेता जयनारायण व्यास की अध्यक्षता में बीकानेर तेहसील के आसा पास के क्षेत्रो से बड़ी संख्या में 36 कोमो के किसान व गरीब परिवारो ने रतनबिहारी पार्क एकत्रीत हुव मानभवो को संबोधित करते हुवे दलितो की वर्षो से निस्वार्थ सेवा में लगे किसान नेता जयनारयाण व्यास व वक्ताअेां ने बाबा साहब के जीवन पर विस्तार से विचार रखते हुए देशहित में संविधान निर्माण मे उनके किये गये कार्या पर प्रकाश डाला वक्ताओ ने कहा कि बाबा साहब के कारण ही हिन्दुओं मे सदियो से उपेक्षित एक वर्ग आज लोकसभा, विधानसभा में भागीदारी कर रहा हैं यही हालात सरकारी नोकरीयों मे अगर बाबा ने विधानसभा मे यह व्यवस्था नही की होती तो इस वर्ग का उत्थन आवश्य है उन्हेानेे शिक्षित होकर अधिकारीया प्रति सजग होकर संघर्ष का अहवान किया वर्तमान में देश की युवापीडी उनके बताये मार्ग का अपना कार अपना व देश का मान कर सकत है। यह करना ही उने सच्ची श्रद्धांजली होगी।ै
सभा में 5 तरिक से 13 तारिक तक बीकानेर तेहसील व ग्रामीण अंगण मे पर्चे पोस्टर व सम्पर्क सभाऐ की बाबासहक के जीवन दर्शन का प्रचार कर बीकानेर में 14 अप्रेल का सपरिवार सभा सामुहिक योजना व जुलुस मे सरिक होने के सम्भव प्रयास किये। उन कर्मठ कार्यकताओं्र का पुरूषो का श्रीफल व साफा भेट कर व महिलाओं को चुनरी व श्रीफल भेट कर सम्मानित किया व सामूहिक भोजन किया।
सभा के बाद जुलस तीन तीन की लाईनो मे आगे महिलाऐं व पीछे पुरूष भारत माता की जय, बाबा साहब अमर रहे, समरसता भाईचारा हमार नारा है भारत देश हमारा है के नारे लगाते हुए जुसल रतनबिहरी पार्क से तोलियासर भैरूजी के आगे से बोथरा कॉम्पलेक्स, तुलसी सर्किल लोकमत कार्यालय से अम्बेडकर सर्किल पर सप्तात हुआ
मिडिया से पधारे व गांवो से पधारे सभी का अर्जुनराम व ललित मोहन ने आभार व्यक्त किया।
31 कर्मठ कार्यकर्ताआ का सम्मान किया। ओम पन्नु,, सालगराम नायग, अर्जुन नायक, कानाराम मेघवाल, फखार खां, मोहन सारस्वत, चेनाराम मेघवाल, पप्पुराम साटीया, गंगाराम मेघवाल, धनराज रेगर, टंाटीया बारी, धर्मा बाजीकर, मिठुनाथ कालबेलीया, हुकमाराम नायक, अखाराम मेघवाल, अकडुराम , चेताराम, खेताराम, श्ंाकरराम, जेठाराम,धनाराम बनाराम, सुगनाराम सांसी, आदि सहीत काफी संख्या मे लोग मौजुद रहें।
भवदीय

ललित मोहन
संगठन इन्चार्ज

error: Content is protected !!