बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्‍सव के आयोजन स्‍थल का निरीक्षण

पटना/आरा, 14 अप्रैल 2018 : कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग, बिहार के प्रधान सचिव श्री चैतन्‍य प्रसाद ने शनिवार को आगामी 23 अप्रैल से आयोजित होने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह के 160 वें विजयोत्‍सव पर किला मैदान, जगदीशपुर (भोजपुर) में राजकीय समारोह स्‍थल का निरीक्षण किया। साथ ही वहां हो रहे कार्यों और तैयारियों का निरीक्षण किया एवं पदाधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिया।

मालूम हो कि 23 अप्रैल को मुख्‍यमंत्री श्री नीतीश कुमार शिवपुर घाट से निकाली जा रही शोभायात्रा का स्‍वागत स्‍वंय करेंगे एवं वहां आयोजित विभिन्‍न कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी भोजपुर संजीव कुमार, विभाग के अपर सचिव आनंद कुमार के अलावा डॉ संजय सिन्‍हा, अरविंद महाजन, अतुल वर्मा, बलवीर यादव सहित जिला प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

गौरतलब है कि 23 अप्रैल को ही जगदीशपुर के किला मैदान स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह स्‍मृति संग्रहालय में बाबू वीर कुंवर सिंह के जीवन पर आधारित पेंटिग्‍स दीर्घा लोकार्पण माननीय मुख्‍यमंत्री द्वारा किया जायेगा। साथ ही जगदीशपुर के एम डी कार्मेल स्‍कूल के बगल में दुलौर माननीय मुख्‍यमंत्री द्वारा सांस्‍कृतिक व अन्‍य कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा खेल कूद प्रतियोगिता जैसे कुश्‍ती, भाला, तीरंदाजी, कबड्डी, घुड़सवारी आदि का भी शुभारंभ किया जायेगा। खेल स्‍पार्धाओं में बिहार राज्‍य कबड्डी, कुश्‍ती और तीरांदाजी संघ के माध्‍यम से प्रमंडलस्‍तरीय टीमों का गठन करते हुए सहभागिता सुनिश्चित करायी जा रही है।

error: Content is protected !!