साठिका प्रकरण के पीड़ितों से मिले बिश्नोई

नोखा 14 अप्रेल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिहारीलाल बिश्नोई आज साठिका प्रकरण के पीड़ितों से मिले तथा उन्हे उनकी मांगों पर की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया । श्री बिश्नोई ने बताया कि जिला कलेक्टर बीकानेर द्वारा भिजवाए गए प्रस्ताव पर राज्य सरकार द्वारा त्वरित गति से कार्य किया जा रहा है तथा कोई विशेष दिक्कत नहीं आई तो इस बात की पूरी संभावना है कि अगले सप्ताह में जमीन के बदले जमीन देकर पीड़ितों के पुनर्वास हेतु आबादी भूमि उपलब्ध हो सकेगी ।
उन्होने कहा कि इनकी इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व, संयुक्त सचिव राजस्व ग्रुप 3 से वार्ता हुई है तथा इस प्रकरण में अंतिम कार्यवाही से पूर्व आने वाली कठिनाइयांे के निराकरण का प्रयास हो रहा है । श्री बिश्नोई ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में बेघर हुए परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना में चिन्हित करवाकर उन्हे लाभान्वित करवाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत से जिला प्रशासन स्तर तक वार्ता कर प्रयास किये जा रहे है तथा पूरी उम्मीद है कि पात्रता के आधार पर इसमें भी हमें सफलता मिलेगी । धरना स्थल पर बाबुलाल सुथार, डूंगरमल सुथार, सुरजमल उपाध्याय, रामदयाल मेघवाल, पाबूराम मेघवाल, नरेन्द्र राजपूरोहित, रमेश नायक, राजाराम भादू, मनीराम, पुनमचंद सहित उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!