बीकानेर नगर स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

जिला प्रशासन एवं राव बीकाजी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान् में हुआ आयोजन
बीकानेर, 17 अप्रैल। बीकानेर नगर के 531वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला प्रशासन तथा राव बीकाजी संस्थान की ओर से राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 19 प्रतिभाओं को अवार्ड तथा 45 नवोदित प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी थे। उन्होंने बीकानेर स्थापना से जुड़े ऐतिहासिक प्रसंगों की जानकारी दी तथा कहा कि राव बीका द्वारा बसाया गया बीकानेर शहर आपसी प्रेम एवं सौहार्द की मिसाल है। उन्होंने महाराजा गंगासिंह और शार्दूलसिंह के योगदान को भी अविस्मरणीय बताया तथा कहा कि संस्था द्वारा लगातार 36वें वर्ष, नगर के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह अत्यंत सराहनीय है। राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर स्थाई मंच बनाने की संस्थान की मांग पर उन्होंने कहा कि इसका तकमीना बनाकर प्रस्तुत किया जाए। इसके लिए हरसंभव मदद की जाएगी।
महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा कि बीकानेर के अनेक लोगों ने कला, संस्कृति, संगीत, विज्ञान, खेल तथा शिक्षा के क्षेत्रा में सफलता के परचम लहराए हैं। जिनके दम पर नगर ने 531 वर्षों में विकास के नए आयाम छूए हैं। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि समारोह के दौरान सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं ने देश-विदेश में बीकानेर का गौरव बढ़ाया है। यहां का अमन, चैन, भाईचारा, साहित्य तथा रंग गतिविधियां इस शहर को विशिष्ट स्थान दिलाती हैं। उन्होंने कहा कि नगर के विकास में सभी लोगों की भागीदारी की जरूरत है।
डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि बीकानेर 531 वर्षों का अनूठा, अलबेला और मदमस्त शहर है। यहां के तीज-त्यौहार, उत्सव तथा मेले पूरी दुनिया में विशिष्ट स्थान रखते हैं। नगर लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है। यहां शिक्षा तथा चिकित्सा के अवसर बढ़े हैं, वहीं आधारभूत सुविधाओं में भी बढ़ौतरी हुई है। इस दौरान ब्रिगेडियर जगमाल सिंह ने भी विचार रखे। इससे पहले अतिथियों ने राव बीकाजी की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना तथा उनकी तस्वीर के सम्मुख पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की शुरूआत की। वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने स्वागत उद्बोधन दिया।
रंगा ने प्रतिमा स्थल को रैलिंग लगाकार सुरक्षित करने, यहां स्थानीय मंच तथा भू-तल कक्ष बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बीकानेरियत को बचाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। आनंद वी. आचार्य ने पांच दिवसीय नगर स्थापना दिवस महोत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी। संस्थान अध्यक्ष डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा ने आभार जताया। इस दौरान संस्था के महामंत्राी विद्यासागर आचार्य भी मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया। इस अवसर महाराजा रायसिंह ट्रस्ट के बैंड में स्वर लहरियां बिखेरीं।
इस दौरान अनूठे एवं दुर्लभ सिक्कों की प्रदर्शनी लगाने वाले भारत भूषण गुप्ता, प्रदर्शनी संयोजक अजीज भुट्टा सहित विभिन्न कार्यक्रमों के प्रभारियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार भवानी शंकर व्यास ‘विनोद’, सहीराम दुसाद, गोकुल जोशी, इरशाद अजीज, रामलाल सोलंकी, आत्माराम भाटी, नरेन्द्र सिंह स्याणी, डॉ. चंचला पाठक, एल.एन. सोनी, कमल कल्ला, वाई.के. शर्मा ‘योगी’ सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
मुख्य समारोह के दौरान डॉ. मीरा श्रीवास्तव और डॉ. शीला व्यास को श्री करणी माता अवार्ड, रामकुमार बिस्सा और डॉ मोहम्मद हुसैन को राव बीकाजी अवार्ड, अजय सिंह राठौड़ को रावत कांधल जी अवार्ड, शिवजी सुथार को राव बीदाजी अवार्ड, डॉ. आशीष जोशी को पीर गोविंद दास अवार्ड, उषा गोस्वामी तथा गिरधारी दान रतनू को पंडित विद्याधर शास्त्राी अवार्ड, स्याणी नारायण सिंह पड़िहार को श्री गई भोम रा बाहड़ू राजकुमार भीमराज अवार्ड, मोनिका गौड़ को सूरजमाल सिंह चिलकोई राजस्थानी प्रोत्साहन अवार्ड, दामोदर तंवर को देश दीवान राव दूलेसिंह बीदावत अवार्ड, एडवोकेट एस.एल हर्ष को अमर कीर्ति अवार्ड, सुशीला देवी तथा नरेश चुग को को राव बेलोजी पड़िहार अवार्ड, डॉ. आभाशंकर को अजीज आजाद स्मृति अवार्ड तथा पत्राकार अनुराग हर्ष, सीताराम कच्छावा और अल्ताफ को बीकाणा अवार्ड से नवाजा गया। इस दौरान खेल, शिक्षा, कला सहित विभिन्न क्षेत्रों की उदीयमान प्रतिभाओं को भी पुरस्कृत किया गया।
—–
नगर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर, 17 अप्रैल। बीकानेर नगर के 531वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास तथा श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति की ओर से लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस दौरान राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की ओर से बाड़मेर के विश्वप्रसिद्ध बुंदू खां लंगा एंड पार्टी ने गोरबंद, हिचकी, निंबूडा और लवार जिवड़ा जैसे पारम्परिक लोकगीतों से समां बांध दिया। गंगादेवी एंड पार्टी की पूजा कामड़, पूनम, कमला, अनिता, वर्षा और मीनाक्षी आदि ने घूमर, कालबेलिया, चरी नृत्य और कालबेलिया नृत्य की प्रभावी प्रस्तुतियां दीं। गोपालराम डफ पार्टी के कलाकारों ने मोर बोल रे, मानै कोनी जसोदा थारौ गिरधर गोपाल गीतों की प्रस्तुति दी तो कार्यक्रम स्थल तालियों से गूंज उठा। बीकानेर की कौशल्या रामावत ने रंग-रंगीला राजस्थान तथा राजनारायण पुरोहित ने संजय पुरोहित के लिखे गीत ‘सैर बीकाणौ म्हारौ देख’ की प्रस्तुति दी।
नियाज हसन ने ‘केसरिया बालम आओ नी पधारौ म्हारै देस’ तथा ‘छाप तिलक सब छोड़ के’ प्रस्तुत किया। खालसा भंगड़ा ग्रुप की ओर से आई बैशाखी भंगड़ा नृत्य के साथ पंजाब की लोक संस्कृति की प्रस्तुति दी गई। इससे पहले मनोज रंगा ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, नगर विकास न्यास सचिव आर.के. जायसवाल, मोहन सुराणा, एसबीआई के उप महाप्रबंधक विनीत कुमार, सहायक महाप्रबंधक पी. एस. यादव, डीआरएम ए.के. दुबे, जेठानंद व्यास, भंवर पुरोहित, वरिष्ठ पत्राकार श्याम शर्मा, चंद्रशेखर कच्छावा सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के अध्यक्ष पूनमचंद पालीवाल तथा सचिव सीताराम कच्छावा ने आगंतुकों का स्वागत किया। इस दौरान श्रीरतन तंबोली, विनोद महात्मा, शशि दरगड़ा, शैलेष आचार्य आदि ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभाली। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा एवं रविन्द्र हर्ष ने किया।
—–
बाल विवाह रोको अभियान के तहत विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
बीकानेर, 17 अप्रैल। आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय, किसमीदेसर में मंगलवार को बाल विवाह रोको अभियान के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राहुल चौधरी ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप है। उन्होंने बताया कि विधि के अनुसार 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की और 21 वर्ष से कम आयु के लड़के का विवाह बाल विवाह की श्रेणी में आता है। यह संज्ञेय एवं गैर जमानतीय अपराध है व इस अपराध के लिये दो वर्ष तक के कारावास अथवा एक लाख रूपये तक के जुर्माने अथवा दोनों से दंडित किए जाने का प्रावधान है।
चौधरी ने बताया कि किसी अव्यस्क बालिका के साथ बाल विवाह करने वाले व्यक्ति तथा ऐसे विवाह की जानकारी रखते हुए उत्प्रेरित करने वाले, प्रोत्साहित करने वाले, अनुुमति देने वाले, बाल विवाह में सहभागिता निभाने वाले पंडित, मौलवी, पादरी, बाराती, अतिथि, बैंड वाले, भोजन बनाने वाले, स्थान उपलब्ध कराने वाले एवम् टैंट की सुविधा उपलब्ध कराने वाले सभी व्यक्ति जिम्मेदार होंगे।
पैनल लॉयर मनोज सुरोलिया व पीएलवी मो. जरीफ कुरैशी ने बालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बालकों को हमेशा निडर रहना चाहिए तथा एक बालक को दूसरे बालक की मदद करनी चाहिए। उन्होंने चाईल्ड हैल्प लाईन नम्बर 1098 के बारे में भी बताया।
——-
टायटस व मीणा बुधवार को लेंगे बैठक
बीकानेर, 17 अप्रैल। ग्राम स्वराज अभियान के लिए जनजातीय मंत्रालय, भारत सरकार में उप सचिव शायला टायटस व केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के उपनिदेशक आर सी मीणा को केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। टायटस व मीणा बुधवार को बीकानेर आएंगे।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि अभियान के जिले में प्रभावी संचालन के संबंध में बुधवार को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में टायटस व मीणा द्वारा प्रधानमंत्राी उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्राी जन धन योजना, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना व मिशन इंद्रधनुष योजनाओं के संबंध में, चयनित गांवों के शत-प्रतिशत पात्रा लोगों को लाभांवित किये जाने संबंधी समीक्षा की जाएगी।
—–
किलचू देवड़ान में बुधवार को स्वच्छ भारत दिवस के तहत कार्यक्रम
बीकानेर, 17 अप्रैल। ग्राम स्वराज अभियान के तहत बुधवार को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह राजावत ने बताया कि इसके अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत किलचू देवड़ान में प्रातः 8.30 बजे आयोजित किया जाएगा।
—–
न्यायाधीश आलोक सिंह 20 अप्रैल को बीकानेर आएंगे
बीकानेर, 17 अप्रैल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आलोक सिंह 20 अप्रैल को वायुमार्ग से बीकानेर आएंगे। वे 22 अप्रैल को वायुमार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
—–
जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक 26 अप्रैल को
बीकानेर, 17 अप्रैल। समेकित बाल संरक्षण योजना एवं किशोर न्याय अधिनियम के तहत गठित जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 26 अप्रैल को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी ने दी।

error: Content is protected !!